पुलिस ने कालिख छुड़ाकर प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका
दमोह।नगर में निजी स्कूल द्वारा हिंदू छात्राओं को हिजाब में दिखाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसे लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जहां बिहिप और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। वही आनन फानन जांच कर आरोपी स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट दिए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति आक्रोश की बताया जा रहा है।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कालिख पोतने की मंशा से कार्यालय का घेराव किया गया।
हालांकि मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार्यकर्ताओं से कालिख को छीनते हुए कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया।
इस दौरान कार्यकर्ता काफी समय तक नारेबाजी की करते रहे।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनके द्वारा आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही यह है जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर स्कूल प्रबंधन बचाने का प्रयास किया जा रहा है इसका विरोध जता रहे है।