हिजाब कांड: अब स्कूल के अंदर सामने आया गुप्त कॉरिडोर, मस्जिद से जोड़ता था स्कूल को

दमोह। हिंदू छात्राओं को हिजाब में दिखाए जाने के बाद सुर्खियों में आए नगर के गंगा जमुना स्कूल मैं जांच के दौरान नए-नए तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। पूर्व में स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंची राज्य बाल आयोग और बाल कल्याण दमोह की संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान स्कूल के अंदर लगभग 20 फीट का एक गुप्त रास्ता भी सामने आया है जो स्कूल को मस्जिद से जोड़ता था। ऐसे में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर स्कूल को मस्जिद से जुड़े जाने की क्या आवश्यकता स्कूल प्रबंधन को हुई। मामले के संबंध में बाल कल्याण समिति दमोह से जुड़े एडवोकेट दीपक तिवारी ने बताया की राज्य बाल आयोग की टीम को जांच में जो भी तथ्य मिले हैं उसके अनुसार आगामी कार्यवाही की जानी है लेकिन जांच में यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है की स्कूल इन नियमों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा था और छात्रों पर लगातार दबाव बनाकर धर्म विशेष से जुड़ी बातें सिखाई और पढ़ाई जा रही थी और स्कूल के मैदान से मस्जिद तक जाने वाला रास्ता भी कुछ ऐसे ही आरोपों से जुड़ा हुआ है।

गलत नक्शे पर भी हो सकती है कार्यवाही

इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा उपयोग में लाए जाने वाला स्कूल का लोगो भी अब विवादों में घिर गया है l दरअसल यह लोगों इस तरह से बनाया गया है जिसमें भारत देश का मानचित्र का आधा हिस्सा गायब है और बरसों से गंगा जमुना नाम से संचालित होने वाली सभी इकाइयों में इसका उपयोग हो रहा था। चूंकि अब यह लोगों भी विवाद का हिस्सा बन चुका है तो इस पर भी नियम अनुसार जांच व कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *