जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ……………

भक्तों को दर्शन देने बालभद्र और सुभद्रा के साथ निकले भगवान जगन्नाथ

दमोह। जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा पर्व पर जिले में भी रथयात्रा की रौनक दिखी और प्रमुख मंदिरों से भक्तिभाव और उत्साह के साथ भक्तों ने रथयात्रा निकाली। जब भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा के साथ रथ पर सबार होकर निकले तो उनके दर्शन और रथ को खीचने के लिए भक्तसडक़ों पर आ गए और साथ ही साथ रथयात्रा के प्रसाद मीठे भात के लिए सभी हाथ पसारे नजर आए। नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर और पुरैना तालाब स्थित देव जगदीश स्वामी मंदिर से रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में आकर्षक साज सज्जा, लाइटिंग के साथ ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर भक्तभगवान का रथ लेकर निकले। इस दौरान भगवान के दर्शनों के लिए सडक़ो पर भारी भीड़ उमड़ी। वहीं रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई अपने अपने प्रारंभिक स्थलों पर समाप्त हुई।

नगर हटा के देव बालाजी मंदिर से रथयात्रा शुरु हुई जिसका निर्देशन महंत हरिराम दास के साथ देव रामगोपाल मंदिर महंत श्यामदास जी महराज के द्वारा किया गया। भगवार के सुसज्जित रथ प्रमुख मार्गों से होकर पुन: बालाजी मंदिर पहुंची जहां भगवान के प्रसाद के रूप में मालपुए का वितरण कर रथयात्रा का समापन किया गया।

इसके अलावा नगर पथरिया में शाम क करीब 4 बजे शंख, घंटे-घडय़िाल, झांझ-मंजीरा और बैंड पर भक्ति गीतों की धुन के बीच बडे ही भक्तिभाव और हर्षोल्लास से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर के जगदीश शाला से प्रारंभ हुई और प्रभु मंदिर के बाहर जगदीश चौक में सजे रजत रथ में विराजमान हुए। रथयात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए अपनी जनकपुरी पहुची और इस दौरान भक्तों की भीड़ दर्शनों को उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *