दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभाओं से अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापिस लेने उपरांत अब विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया से 17, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह से 19, विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा 12 एवं विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) से 09 अभ्यर्थी चुनाव के लिये शेष रह गये हैं। नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया उपरांत संबंधित रिटर्निंग आफीसरों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र 54- पथरिया के लिये कांग्रेस के अभ्यर्थी राव ब्रजेन्द्र सिंह, बसपा की रामबाई गोविंद सिंह को हाथी, भाजपा के लखन पटैल को कमल, भाशचे के कल्लन कुर्मी को बांसुरी, आजाद समाज पार्टी की प्रियंका विकास रोशन को केतली, भारतीय जन मोर्चा के डॉ. मनोज विश्वकर्मा को अलमारी, जनअधिकार पार्टी के लीलाधर कुशवाहा को गैस सिलेण्डर सहित निर्दलीय के चूरामन अहिरवार को स्टूल, धनी भैया को फूलगोभी, इंजी. नीलेश कुमार पटेल को अंगूठी, भागीरथ अहिरवार को ट्रक, राव भूषण सींग को एयरकंडीशनर, मुकेश रजक के लिये रोड रोलर, मेजर जनरल (डॉ) राजेन्द्र सिंह ठाकुर को कलम की निब सात किरणों के साथ, विक्रम सिंह के लिये बैटरी टार्च, संजय सेठ सदगुवां (भोलू) निर्दलीय के लिये ऑटो-रिक्शा एवं संतोष सोनी निर्दलीय के लिये हान्डी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह में कांग्रेस के अजय कुमार टंडन चुनाव चिन्ह हाथ, आप की चाहत पाण्डेय झाड़ू, भाजपा के जयंत मलैया कमल, बसपा प्रताप रोहित हाथी, भाशचे दौलत सींग लोधी बाँसुरी, द्रगपाल साइकिल, पिछड़ा समाज पार्टी के नरेन्द्र/आचार्य पूरन सीटी, आजाद समाज पार्टी के नवीन बौद्ध के लिये केतली, सहित निर्दलीय के अजय भैया ऑटो-रिक्शा, अजय कुमार बल्लेबाज, जयंत सेब, जयंत कुमार हरीमिर्च, जयंत भैया एयरकंडीशनर, “निशांत पाठक अलमारी, राहुल फलों से युक्त टोकरी, राहुल भैया डबल रोटी, राहुल भैया फूलगोभी, रिचा पुरूषोत्तम चौबे झूला, एवं शाहरूख खान मंसूरी के लिये ट्रक चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा में भाजपा के धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी कमल, कांग्रेस के प्रताप सिंह हाथ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विनोद राय आरी, भाशचे के डॉ.सुजान सिंह ठाकुर के लिये बांसुरी, सहित निर्दलीय प्रत्याशियों में धर्मेन्द्र सिंह को फूलगोभी, प्रताप सिंह लोधी एयरकंडीशनर, प्रताप भैया अलमारी, बसंत राय सिरिन्ज, भगवान दास प्रजापति फलों से युक्तटोकरी, राघवेन्द्र सिंह के लिये सेफ्टी पिन, विनोद भैया निर्दलीय के लिये हरी मिर्च तथा विनोद जी भाईसाब निर्दलीय के लिये सेब चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) में भाजपा की श्रीमती उमा देवी खटीक कमल, कांग्रेस के प्रदीप खटीक हाथ, भगवान दास चौधरी बसपा के लिए हाथी, अमोल चौधरी के लिए साइकिल, भाशचे की ओमवती अठ्या बाँसुरी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों में आकाश/लक्ष्मी कोरी ट्रक, कोदूलाल अहिरवार बल्ला, देवराज सिंह सूर्यवंशी केतली तथा लालचंद कश्यप ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।