About Us

Author – Vaibhav Nayak

राष्ट्र वैभव का उद्देश्य बदलते मीडिया के युग में महज एक वेब पोर्टल या चैनल लेकर आना नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य है इन नए साधनों का प्रयोग से राष्ट्र के लिए कुछ बेहतर करते हुए , राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना। इसीलिए राष्ट्र वैभव ने वाक्य “राष्ट्र को समर्पित” भी अपने साथ जोड़ा है, ताकि हमें अपने आरंभ की मंशा, कर्तव्य और भूमिका का स्मरण सदैव होता रहे।

हमारी समाचार सेवा टीम ना सिर्फ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बल्कि सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक,और कानूनी क्षेत्र में भी दशकों का अनुभव रखती है। अपने इन्हीं अनुभव के आधार पर हम हर उस क्षेत्र की उन बातों को आपके सामने रखने का प्रयास करेंगे, जो एक राष्ट्र के नागरिक और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए लोगों को जानना समझना और आत्मसात करना जरूरी है।

आपका राष्ट्र वैभव