देहात थाना पुलिस को मिले 20 से अधिक लोग लेकिन बंगाली और बांग्लादेशियों के बीच उलझी गुत्थी

दमोह। जिले में एकाएक देखे जा रहे संदिग्ध और बाहरी लोगों को लेकर अब पुलिस प्रशासन के साथ आमजन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं और इसी के चलते पुलिस संदिग्ध लोगों की पतासाजी और पहचान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रविवार देर रात भी इसी तरह की सूचनाओं पर पुलिस अलग-अलग स्थान पर दौड़ती नजर आई। इस दौरान देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी पुलिस को बाहरी लोगों के जिले में होने की पुष्टि हुई है लेकिन फिलहाल पेंच इनके बंगाली और बांग्लादेशी होने के बीच फस गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को आम लोगों से यह सूचना मिली कि देहात थाना के मारुताल क्षेत्र में कई बाहरी लोग संदिग्ध रूप से रह रहे हैं और इसके अलावा नगर के पुराना तालाब के समीप भी कुछ संदिग्ध लोगों के रुके होने की सूचना भी पुलिस को मिली। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली और जबलपुर का चौकी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्यवाहियां शुरू की और संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
एक घर में 20 से अधिक बाहरी लोग
जबलपुर नाका चौकी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में देहात थाने के मारुताल टोल नाके के समीप मुख्य मार्ग पर बने एक घर में 20 से अधिक लोग रहते हुए पाए गए। इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर उनके दस्तावेजों के संबंध में जानकारी जुटाई जिसमें उनके बंगाली होने व कुछ लोगों के जबलपुर क्षेत्र का होना सामने आ रहा है। हालांकि जो दस्तावेज पुलिस ने चेक किए हैं उनके वैध होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है जिसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
नगर में पौधे बेचने का कर रहे कार्य
घर में रुके इन लोगों से पूछताछ में यह सामने आया है कि यह सभी नगर के विभिन्न स्थानों पर साइकिल से घूम कर पेड़ पौधे विक्रय का कार्य कर रहे हैं। हालांकि यह कार्य कब से कर रहे हैं और पेड़ पौधे कहां से ले जा रहे हैं इस सब की पुष्टि फिलहाल पुलिस ने नहीं की है लेकिन सामने यह आ रहा है कि यह जिस घर में निवास कर रहे थे उसे घर के स्वामी ने इनका पुलिस वेरिफिकेशन पूर्व में नहीं कराया था।
कोतवाली पुलिस दौड़ती रही खाली हाथ
दूसरी ओर कोतवाली थाना पुलिस की टीम प्राप्त सूचना पर पुरैना तालाब के समीप बने कुछ स्कूलों में जानकारी जुटाने के लिए पहुंची थी लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पूछताछ के बाद पुलिस वहां से निकली और देर रात टीम नगर के विभिन्न होटल और रेलवे स्टेशन सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर लगातार पूछताछ और लोगों की तलाशी लेती रही।

संदिग्ध लोगों के बारे में लगातार जानकारियां जुटाई जा रही हैं देहात थाना क्षेत्र में कुछ बाहरी लोग पाए गए हैं जिनकी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
एचआर पांडे
नगर पुलिस अधीक्षक