संदिग्ध अवस्था में मिला लिधौरा खुर्द निवासी युवक का शव

घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के अरिहंत होटल और डॉक्टर बुधवानी के पीछे स्थित गली में सोमवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक किसी ऊंची स्थान से वहां पर गिरा है जिसके चलते आई चोटों से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई उपरांत मर्ग जांच में लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की अरिहंत होटल के पीछे गली में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे समेत, कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार अपने अमले के साथ पहुंचे। शव की तलाशी लिए जाने पर उसके पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहुंच पहचान सागर जिले के लिधौरा खर्द ग्राम के वार्ड क्रमांक 12 निवासी रोशन पिता रहीस खान के रूप में की गई।

ऊंचाई से गिरकर मौत की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो स्थिति सामने आई है उसे है अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक किसी ऊंची इमारत से गिरा है और उससे आई चोटों से उसकी मौत हुई है। युवक के सिर समेत कान में छोटे है, जिससे रक्तस्राव भी हुआ है। मृतक के पैरों में कोई जूते या चप्पल नहीं थे और साथ ही उसका मोबाइल भी बुरी तरह से टूटा हुआ था। ऐसे में अब पुलिस आसपास की इमारतों में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक इनमें से किसी इमारत में मौजूद तो नहीं था। घटना के बाद कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यह पहेलियां भी बनी हुई है कि आखिरकार मृतक उसे सुनसान गली में क्यों और कैसे पहुंचा।

मामले के संबंध सुनिए सीएसपी एचआर पांडे को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top