दमोह।कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर शिव और हरि का पावन और विलक्षण मिलन को देखने या सौभाग्य भक्तों को मिलता है, देव जागेश्वर नाथ धाम में।इसके चलते देर रात मंदिर के कपाट भक्तों के लिए एक बार फिर रात में खोले जाते है।इस पावन बेला और दृश्य के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या के भक्त यहां पहुंचते है।
राष्ट्र वैभव की और से आपके लिए पावन क्षणों का वीडियो