दमोह।अग्रवाल महिला महासभा ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष सिमरी राजाराम ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री तथा टिफिन एवं बाटल का वितरण किया। महिला महासभा की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती रमा अग्रवाल ने कहा कि नैतिकता और बच्चों के भविष्य की काउंसलिंग की मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह इकाई द्वारा बाल मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत बच्चो का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
बच्चों ने भी किया स्वागत
सर्व प्रथम महिला महासभा की सदस्यो का जैसे ही शाला परिसर में प्रवेश हुआ बच्चो द्वारा पुष्प वर्षा की गई पश्चात सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक भूपेंद्र जैन द्वारा शाला की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया , साथ ही महिला महासभा की मातृ शक्ति ने सदाचार और अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में कितना महत्वपूर्ण है विषय को संबोधित किया। इस दौरान शाला की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, अंत में कार्यक्रम की सभी महिला सदस्यो ने शाला को आनंद घर के रूप में परिवर्तित करने वाले शिक्षक भूपेंद्र जैन के सेवा भाव की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए भविष्य में सहयोग करने की भावना व्यक्त की, इस कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा बच्चों को संबोधन श्रीमती अंजलि अग्रवाल, निशा, श्रीमती मंजू श्रीमती गीता ,श्रीमती अर्चना,श्रीमती आशा,श्रीमती महिमा, श्रीमती शैल, श्रीमती गरिमा ने किया।शाला से शीला कटारे,ईश्वर चक्रवर्ती ने आभार व्यक्त किया