वर्षों बाद अतिक्रमण मुक्त हुआ पुराना कलेक्ट्रेट परिसर

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने की कार्यवाही

दमोह। जिले में लगातार अतिक्रमण विरोधी कार्यवाहियां देखने को मिल रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में जिले भर की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली जिसमें जिला न्यायालय परिसर से लगी हुई पुरानी कलेक्ट परिसर में वर्षों से किए गए पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया।

जेसीबी की ली गई मदद

राजस्व अमले द्वारा बुधवार को भी यह कार्रवाई प्रस्तावित की गई थी और कार्यवाही के दौरान बारिश शुरू हो जाने के चलते कार्यवाही को स्थगित किया गया था। गुरुवार को पुनः तहसीलदार मोहित जैन के नेतृत्व में राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से यहां पर अतिक्रमण कार्यों द्वारा किए गए पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया और कार्यवाही की सूचना मिलने पर लोग पहले ही कई अतिक्रमण खाली कर चुके थे।

अभी भी कई कार्यालय है परिसर में संचालित

पुरानी कलेक्ट परिसर में जिस तरह से अतिक्रमण किया गया था उसके चलते इस परिसर में स्थित कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जहां अतिक्रमण के चलते मार्ग सकरा हो गया था दूसरी ओर जल भराव की स्थिति भी यहां देखने को जब तब मिल जाती थी ऐसे में इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ शासन की कीमती जमीन खाली हुई है बल्कि परिसर में स्थित कार्यालय में आने जाने वालों को भी राहत मिलेगी। कार्यवाही के दौरान आरआई अभिषेक जैन, सुरेश खटीक सहित राजस्व अमले की उपस्थिति रही।

कलेक्ट परिसर के बाहर होने लगा अतिक्रमण

एक और जहां प्रशासन शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर नए नए स्थानों पर भी अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं। जबलपुर नाका स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के दोनों गेटों के बीच स्थित फुटपाथ पर लोगों ने टपरे जमा कर अतिक्रमण शुरू कर दिए हैं, ऐसे में मुख्य मार्ग पर हो रहे इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि धीरे-धीरे यहां अतिक्रमण बढ़ते जाएंगे और बाद में अतिक्रमण कार्यवाही होने पर यहां पर दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन को चाहिए की स्थितियों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें ताकि अतिक्रमण को अभी रोका जा सके।

कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और जहां पर भी अतिक्रमण पाया जाएगा उन्हें हटाया जाएगा।

मोहित जैन
तहसीलदार दमयंती नगर दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *