
अमले को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दमोह। नवागत कलेक्टर मयंक अग्रवाल शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र के निरीक्षण को निकले और इस दौरान उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था सहित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित महकमे को दिशा निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला अस्पताल ओपीडी, सीटी स्कैन सेंटर, मेडिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, गहन चिकित्सा इकाई, सर्जिकल वार्ड ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम सहित पूरी अस्पताल का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था एवं कमियों के बारे में सिविल सर्जन तथा सभी चिकित्सकों से बात की। उन्होंने लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा इकाई आदि के स्टॉफ से उपचार से संबंधित जानकारियां एवं मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी चर्चा की। अस्पताल में किन चीजों का अभाव है तथा उन्हें किस तरह से दूर किया जाए संबंधित स्टॉक से वार्तालाप किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जिन चीजों की कमी है उन्हें पूरा करने के लिए प्लान करेंगे तथा उन व्यवस्थाओं को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा की अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं हैं लेकिन कुछ कमियां भी हैं जिन्हें दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उनके द्वारा अधूरे वेस्ट एवं सीवरेज प्लांट को शीघ्र पूरा, मरीजों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल के लिए व्यवस्था, सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं गंदगी को रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ समय से ऑपरेशन थिएटर बंद होने के संबंध में उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में एक ही निश्चेतना विशेषज्ञ है, उनके पिता का निधन हो जाने से वह अवकाश पर हैं, लेकिन मेजर ऑपरेशन न रुके इसके लिए निजी चिकित्सक को बुलाने के संबंध में भी सिविल सर्जन से बात की है।
