पुलिस चेकिंग में ओमनी वाहन से पकड़ा गया 6 किलो गौ मांस!

6 आरोपियों द्वारा वाहन में छिपा कर ले जाया जा रहा था गौ मांस, गौ हत्या का भी संदेह

दमोह। जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है और पुलिस की लाख कार्यवाहियों के बाद भी ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी दौरान शनिवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में एक ओमनी वाहन की तलाशी में उसमें छिपा कर रखा गया 6 किलो गौ मांस पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस द्वारा वाहन में सवार 6 लोगों से पूछताछ उपरांत मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों में दो नाबालिक भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ी खाना के समीप शनिवार रात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थिति पाते हुए ओमनी वाहन क्रमांक एमपी 20 हचए 4666 को रोक कर उसमें सवार युवकों से पूछताछ करते हुए जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें एक पैकेट में गौ मांस रखा होना सामने आया।

आरोपियों ने बताया जबलपुर से लाना

बताया जा रहा है कि उक्त गौ मांस आरोपियों ने जूते चप्पलों के नीचे छुपा कर रखा था जिसके संबंध में वाहन में सवार युवकों से पूछताछ किए जाने पर उक्त गौ मांस जबलपुर से लाया जाना बताया गया है। दूसरी ओर मामले में आरोपियों द्वारा गौ हत्या से जुड़े होने का संदेह भी जताया जा रहा है।हालांकि पुलिस सभी आरोपियों के कॉल डिटेल सहित उनकी लोकेशन का पता लग रही है ताकि मांस कहां से लाया गया यह स्पष्ट हो सके। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर वाहन में सवार आरोपियों मोहम्मद हसीब पिता रसीद खान 21 वर्ष निवासी गाड़ी खाना नया बाजार, शेख अदनान पिता शेक इरफान 21 वर्ष निवासी गढ़ी मोहल्ला, समीर पिता नसीर खान निवासी गाड़ी खाना और अदनान पिता फरहान खान निवासी गढ़ी मोहल्ला पर गौ वंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी नाबालिक है।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ओमनी वाहन से गौ मांस जप्त किया है। मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच जारी है।

आनंद राज
कोतवाली थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *