जागेश्वरनाथ लोक भव्य और दिव्य होगा-धर्मेन्द्र सिंह लोधी
कोरिडोर बनने से बुंदेलखंड का नाम बॉदकपुर के नाम से जाना जाएगा-सांसद राहुल सिंह लोधी

दमोह।प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया ने आज बांदकपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीले चांवल देकर ग्रामवासियों को कॉरीडोर भूमिपूजन के लिये आमंत्रित किया और भगवान जागेश्वरनाथ माता पार्वती के दर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर डीआईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बहुत दिनों से सारे लोग प्रतीक्षा कर रहे थे की जागेश्वर लोक का भूमि पूजन कब होगा तो वह शुभ घड़ी आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी हम सबके बीच में होंगे और बांदकपुर जागेश्वरनाथ लोक का भूमि पूजन करेंगे। यहां बहुत दिव्य और भव्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका अभिलिप्सा पांडा भी सबके बीच में होंगी, जो शिव भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर शमां बाधने का काम करेंगी। इस दौरान उनके साथ सांसद राहुल सिंह, लखन पटेल, विधायक मलैया जी के साथ सब लोगों को पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करने का काम किया है।

प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी बांदकपुर कॉरिडोर के भूमि पूजन अवसर पर पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के स्वागत की तैयारियां का जायजा लिया गया है। बांदकपुर का विकास भी तेज गति से होगा, दमोह बांदकपुर मिलने में 10 साल से ज्यादा का समय नहीं लगेगा दमोह-बांदकपुर एक हो जायेंगे।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा बड़ी प्रसन्नता का विषय है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव जी का आगमन हो रहा है, व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सारी तैयारी हो गई हैं। पहले बुंदेलखंड खजुराहो के नाम से जाना जाता था लेकिन जब यह कॉरिडोर बन के तैयार होगा, जब बुंदेलखंड का नाम लिया जाएगा तो बॉदकपुर प्रथम स्थान पर निकल कर आएगा। ज पीले चावल देकर आमंत्रित किया है, साथ में बड़ी संख्या में अलग-अलग ग्राम पंचायत के सरपंच भी आए हैं, सभी लगे हुए हैं, यह कार्यक्रम भव्य और दिव्य बनेगा।
पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बांदकपुर कॉरिडोर के प्रथम चरण का भूमि पूजन करने के लिए आ रहे है,
डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित बांदकपुर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया हैं। इस दौरान हेलीपैड, मंदिर, सड़क, सभा स्थल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। समुचित सुरक्षा व्यवस्था के सबंध में पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा अच्छी व्यवस्था की गई ताकि सभी कार्यक्रम अच्छे से शांतिपूर्वक संपन्न करा लिये जाए।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपराहृ 03:10 बजे बांदकपुर आयेंगे और 6 बजे तक यहाँ पर रहेंगे। इस बीच हेलीपैड से सीधे बांदकपुर मंदिर पहुँचेंगे, यहाँ मुख्यमंत्री जी भगवान जागेश्चरनाथ जी के दर्शन-पूजन करेंगे और इसके बाद सीधे सभा स्थल पर पहुँचेंगे। सभा स्थल पर मंच कार्यक्रम के अलावा बांदकपुर पर केंद्रित एक पुस्तिका का विमोचन, एक वीडियो का प्रदर्शन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिलिप्सा पांडा प्रसिद्ध गायिका भगवान शिव पर आधारित गीत प्रस्तुत करेंगी। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देगें।
