स्वदेशी मेला : कन्याओं ने कुदाली चलाकर किया मेले की तैयारियों का शुभारंभ

स्वदेशी मेला के द्वितीय वर्ष के आयोजन का नगर के तहसील मैदान में किया गया भूमि पूजन

नारी शक्ति और सद्भाव की प्रेरणा के साथ आयोजन समिति ने किया कन्याओं का पूजन

दमोह। स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वावलंबन और स्वदेशी बाजारों को बढ़ावा देने के लिए द्वितीय वर्ष भी नगर के तहसील मैदान में 6 नवंबर से 16 नवंबर तक स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को आयोजन स्थल तहसील मैदान में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा सर्व समाज से आई कन्याओं को देवी रूप में पूजना कर उन्हें उपहार वितरित किए गए। कन्याओं के द्वारा ही कुदाल चलकर मेला तैयारियों का आरंभ किया गया। भूमि पूजन के पश्चात स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

स्वदेशी और नारी शक्ति को समर्पित है मेला

स्वदेशी मेले के आयोजन से जहां एक ओर लोकल फॉर वोकल, स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय बाजारों को नया मंच देने की मंशा है वहीं मेले के द्वारा नारी शक्ति को प्रधानता दी जा रही है। इस मेले में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व है और मेले के अधिकांश दायित्व उन्हीं के द्वारा पूर्ण किए जाएंगे। 11 दिवसीय इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं स्वदेशी और देश की महानता को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी स्वदेशी और लोकल व्यंजन सहित बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भूमि पूजन अवसर पर मेला पालक एडवोकेट दीपक तिवारी, मेला संयोजिका डॉ सोनल राय, मेला प्रमुख बृजेंद्र राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, सांस्कृतिक गतिविधि प्रमुख राजीव अयाची सहित प्रबुद्धजन और आयोजन समिति से जुड़े लोगों की उपस्तिथि रही।

आयोजन के संबंध में आयोजकों ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top