नोहटा थाना के हथनी के समीप शुक्रवार रात हुआ हादसा
दमोह। दमोह जबलपुर मार्ग पर शुक्रवार रात एक बड़ा सडक़ हादसा सामने आया है जिसमें यात्रियों से भरी एक बस सडक़ किनारे खड़े ट्रॉला से जा टकराई। घटना में बस में सबार 20 यात्री घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह घटना हथनी नर्सरी और चिरई चौच के समीप बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुस्कान ट्रेव्लर्स की बस क्रमांक एमपी ३४ पी ०१३८ शुक्रवार रात करीब ११ बजे जबलपुर से दमोह की ओर लौट रही थी। इस दौरान सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से वह सीधी जा टकराई। घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही साथ बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। नगरीय क्षेत्र से चंद किलोमीटर दूर हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर १०८ वाहन समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को जल्द से जल्द जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज शुरु किया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों को फैक्चर समेत बस में बैठै ज्यादातर लोगों को चोटें आई है।
जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे अधिकारी
सडक़ हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के चलते तेजी से फैली और इसकी जानकारी जिला अस्पताल में तैनात अमले और अधिकारियों को मिलने पर वह भी तेजी से हरकत में आए और जहां पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए, वहीं जिला अस्पताल का अमला भी इलाज की तैयारियों में जुट गया और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घायलों के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं को बनाने में लग गए थे। ऐसे में जिला अस्पताल लाए जा रहे घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिला। वहीं शहर की सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा भी इस दौरान सक्रिय नजर आया और जिला अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाओं में मदद करता नजर आया।
यह हुए घायल
घायलों में श्रीमती ज्योति गांगरा 22 वर्ष निवासी नया बाजार नंबर 2, ममता पति संजय गांगरा55 वर्ष, संजय पिता जमुना प्रसाद गांगरा 60 वर्ष, सपना जैन, चंद्रभान शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा 39 वर्ष, अशोक पिता गणपत अहिीरवाले, कल्लू अहिरवार, मीराबाई अहिरवार, ललित थापा, प्रवेश कुमार पिता घनश्याम यादव, हाकम पुत्र भूरे सिंह लोधी, हीरालाल गौड़, बृजेश बाजपेई, गोविंद अहिरवार, इंद्राणी अहिरवार, पूज्य अहिरवार, खिलान अहिरवार, रंजीत अहिरवार, बिहारीलाल पुत्र रामलाल पटेल, मनोहर पुत्र नारायण प्रसाद सोनी, नेहा पत्नी प्रबल जैन, प्रबल जैन पुत्र बीरचंद्र जैन, प्रकाश यादव पुत्र नारायण यादव, भरत पुत्र नेकनारायण कुर्मी, सुरभि पत्नी सचिन गांगरा शामिल है।
मामले में नोहटा थाना पुलिस ने बस चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बस को जप्त कर लिया गया है।