एसएमएस वायरल होने के बाद युवती ने पति को दी जानकारी, एसपी से शिकायत उपरांत मामला दर्ज
दमोह।कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अन्य थाना क्षेत्र की युवती को उसके पति के मित्र और उसके घर कई बार आने जाने बाले एक मुस्लिम युवक द्वारा बहला फुसलाकर होटल ले जाकर और चाय में नशीला पदार्थ पिलाते हुए दुराचार का मामला सामने आया है। आरोप यह भी कि आरोपी द्वारा घटना का वीडियो बनाकर युवती को लगातार ब्लेकमेल किया जा रहा था और जब युवती द्वारा विरोध जताया तो आरोपी ने उसका एसएमएस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।मामले की जानकारी पीडि़ता द्वारा पति को दिए जाने पर पति पीडि़ता को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा , जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हटा तहसील की रनेह थाना क्षेत्र की एक युवती १७ जून के अपना इलाज कराने के लिए सुबह करीब ११ बजे नगर के एक निजी क्लीनिक आई थी। इलाज के बाद घर बापस जाने के लिए वह बस स्टेंड पहुंची तो वहां उसके पति का मित्र व आरोपी फैजान खान निवासी नूरी नगर वहां आया और उसके द्वारा पीडि़ता को चाय पीने के लिए कहा गया। युवती ने आरोपी पर विश्वास कर उसके द्वारा दी हुई चाय पी ली जिसके बाद उसे बेहोशी छाने लगी। इस हालत में आरोपी उसे किसी होटल में ले गया और उसके साथ दुराचार किया और इस दौरान उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर पीडि़ता को मोबाइल नम्बर ले लिया और यह धमकी दी कि यदि इस घटना को किसी को बताया या पुलिस में रिपोर्ट की तो वह जान से मार देगा और अश्लील फोटो वायरल कर देगा। वहीं हालत सामान्य होने के बाद पीडि़ता उस होटल से निकली और ऑटो पकडक़र बस स्टेंड लौटी।
आरोपी ने शुरु की ब्लेकमेलिंग
एसएमएस वायरल किए जाने व जान से मारने की की धमकी से डरी पीडि़ता ने यह बात किसी को नहीं बताई और अपने घर चली गई। लेकिन इसके बाद आरोपी द्वारा ब्लेकमेल करके उसे दमोह आने की बात की और आवेदिका द्वारा मना करने और फोन काटने पर वह लगातार फोन करके उसे धमकाने लगा और बाद में उसने उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब युवती के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने पीडि़ता से इसकी जानकारी ली और पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
दुराचार से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसकी पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
राकेशकुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक दमोह