अपराधियों के नाम रहा बुधवार का दिन, 4 बड़े आपराधिक घटनाक्रम आए सामने

पत्थर पटक कर दो हत्याएं, संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, बच्चों के विवाद पर युवक को मारी गोली

दमोह। जिले में बुधवार को दिन अपराधों का दिन रहा और सुबह से ही जिले में हत्या और गोलीकांड से जुड़ी घटनाएं सामने आने लगी। जहां रात को देहात थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी पत्नि की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई, वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में पहले एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। थोड़ी देर बाद ही जानकारी सामने आई कि कुरैश मंडी में एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी हालत गंभीर है। वहीं इन घटनाओं पर चर्चा चल ही रही थी कि पथरिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। सभी मामलों में पुलिस जांच में जुटी है और एक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। लेकिन जिस तरह से एक दिन में यह आपराधिक घटनाएं सामने आई है उससे आमजन सकते में आ गया है।


देहात थाना

घरेलू विवाद में पति ने कर दी पत्नि की हत्या

देहात थाना के ग्राम खजरी में मंगल-वुध की दरमियानी रात पति पत्नि के बीच हुए घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नि को पत्थरो की मार से घायल कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नि को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे जबलपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्तें में महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार कमला बाई बंसल ४५ वर्ष निवासी खजरी का विवाद अपने पति से हुआ था। विवाद इतना बड़ा कि पति ने बुरी तरह से मारपीट शुरु कर दी और दोनों का विवाद घर से बाहर निकलकर सडक़ पर भी शुरु हो गया और गांव की सीमा पर ले जाकर मारपीट करते हुए आरोपी पति द्वारा महिला पर बड़ा पत्थर दे मारा। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन इलाज के लिए लेकर आए लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है

आए दिन होता था दोनों के बीच में विवाद

पुलिस ने महिला की मौत के बाद देहात थाना पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी शराबी था और अपनी पत्नि के साथ महिला के साथ मारपीट करता रहता था। कुछ दिन पूर्व ही महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया था और बाद में महिला द्वारा ही आरोपी की जमानत कराई गई थी। वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा पहले महिला का सीडिय़ों से गिरना बताते हुए अपराध को छिपाने का प्रयास भी किया लेकिन मौके की स्थिति को देखते हुए आरोपी पति व मृत महिला के बीच संघर्ष की स्थिति होना प्रतीत हुआ जिसके बाद महिला की हत्या होना सामने आया है। शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यावाही कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


कोतवाली थाना

सुबह मिला संदिग्ध अवस्था में युवक का शव

नगर के धरमपुरा क्षेत्र स्थित तालाब के पास वुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ लोगों ने देखा। युवक के शव के पास कुछ रुपए व अन्य सामान भी पड़ा हुआ था, स्थानीय लोगों द्वारा शव को देखकर सूचना कोतवाली थाना में दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हिंडोरिया थाना क्षेत्र निवासी असलम पिता मोहम्मद शकूर ३५ वर्ष के रूप में की गई। मामले की सूचना परिजनों को दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच की बात कही गई।

परिजनों के अनुसार ३० हजार लेकर निकला था

युवक के परिजन मौत पर संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। मामले के संंबंध में मृतक के भतीजे इरफान ने आरोप लगाए है कि उसके चाचा ने मंगलवार शाम को उससे ३० हजार रुपए दिल्ली जाने के लिए लिए थे और रात करीब ९ बजे वह अपने एक मित्र शराफत खान निवासी पठानी मुहल्ला हिंडोरिया के साथ निकले थे और फिर उनका शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों की माने तो मृतक के शरीर में जो चोट के निशान है वह चाकू जैसे है और घटना के बाद साथ गए दोस्त की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और वह इसे सडक़ दुर्घटना ना मानकर अन्य घटना मानते हुए जांच की मांग कर रहे है।

पुलिस मान रही इसे दुर्घटना

वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया सडक़ दुर्घटना से जुड़ा मामला मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के बात कह रही है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने रात को मुर्सिद बाबा मैदान में आयोजित उर्स में कब्बाली सुनी थी और उसके बाद घर लौटते समय वह संभवत: किसी वाहन से टकराया है। वहीं परिजनों के आरोपों को भी पुलिस गलत बता रही है और पैसे होने या अन्य आरोपों से फिलहाल इंकार कर रही है।


रात को बच्चों का विवाद सुबह मार दी गोली

बुधवार सुबह करीब ९.३० बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरैश मंडी में एक युवक को जांघ में गोली लगने के चलते गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। आरोप है कि युवक को विवाद के चलते चार लोगों ने गोली मार दी जो उसकी जांघ में जाकर लगी।

मामले के संबंध में परिजनों के अनुसार मुर्शिद बाबा मैदान में आयोजित उर्स में रात को एक बच्चें द्वारा कुर्सी उठाते हुए दूसरे बच्चे के सिर में लग गई जिसके बाद बच्चों के बीच विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा बच्चों को समझाकर मामला शांत करवा दिया। लेकिन वुधवार सुबह इसी विवाद में बड़े भी कूंद गए और एक पक्ष दिलशाद पुत्र शबीब कुरैशी निवासी कुरैश मंडी को पप्पू कुरैशी, कल्ला कुरैशी, सग्गू कुरैशी व भूरा कुरैशी सभी निवासी कुरैश मंडी ने फिर विवाद करते हुए गोली मार दी।

पुलिस जुटी जांच में

मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बाद में मौके पर पहुंचकर मामले से जुड़े सक्ष्यों को जुटाया है। जांच के दौरान इस दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए स्थितियों को नियंत्रण रखने के लिए उपस्थित लोगों से सामने आगे ना विवाद करने की नसीहत दी है और कोई भी अप्रिय घटना सामने आने पर कठोर कार्यवाही की बात कही है। वहीं चारों फरार आरोपियों के विरुद्ध पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी है और फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


पथरिया थाना

शराबी युवकों ने अधेड़ की पत्थर पटककर कर दी हत्या

इसी तरह पथरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घर से चाय पीने की बोलकर निकले एक अधेड़ की दो शराबी बताए जा रहे युवकों ने मारपीट करते हुए पत्थर पटककर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है। वहीं मामले के पीछे एक तथ्य शराब से जुड़ा विवाद भी बताया जा रहा है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पथरिया के मंडी गेट पर सुबह एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ लोगों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस को मृतक पप्पू उर्फ महराज सिंह घोषी ५० वर्ष निवासी वार्ड १५ पथरिया के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के दौरान दो युवकों मनीष अहिरवाल व शरद अहिरवार द्वारा विवाद के दौरान पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी है। वहीं परिजनों का कहना था कि उनके द्वारा आरोपियों का पीछा भी किया गया लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुुरु की और थोड़ी देर बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

शराब के चलते हुआ विवाद

मामले के दौरान जो तथ्य सामने आया है उसके अनुसार यह विवाद शराब को लेकर हुआ और शराब के नशे में ही यह गंभीर अपराध घटित हो गया है। स्थानीय लोगों के आरोप है कि नगर में अवैध शराब लगातार बेची जा रही है जिसके चलते इस तरह के विवाद भी सामने आते रहते है। वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंंह ने पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला को अवैध शराब व्यापार पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए है।


सहयोगी संवाददाता

चतर्भुज बिट्टू दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *