जैन संत की हत्या मामले में दूसरे दिन भी जारी रहा ज्ञापनों का दौर

दमोह और तेंदूखेड़ा में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

दमोह। कर्नाटक में जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में जिले में भी लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। मंगलवार को नगर में जैन मिलन परिवार एवं सर्व जैन समाज ने जैन पंचायत दमोह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जैन समाज सहित सर्व धर्म समाज के लोगों ने एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उपस्थित जनों ने बताया कि हत्या के पूर्व पहले जैन संत को करंट लगाया गया और फिर क्रूरता के साथ उनकी हत्या कर शरीर के कई टुकड़े कर 600 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया, और हत्यारों ने इसका वीडियो भी बनाया। जैन धर्म के एक साधु जो की पूरी तरह निर्दोष थे उनके साथ इतना दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले  अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुष्कृत्य न कर सके।

इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो, कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगावी दु:खद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार देने की गलत व झूठी न्यूज बंद हो, निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएँ, कर्नाटक सहित  संपूर्ण देश में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो, संपूर्ण देश में जैन धर्मए तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना हो।

ज्ञापन के दौरान जैन मिलन परिवार एवं दमोह जैन समाज के साथ श्री औषधालय कमेटी, जैन सेवादल, कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी सहित सर्व  ब्राह्मण समाज, अहिरवार समाज, कुशवाहा समाज, अग्रवाल समाज सहित सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, विधायक प्रतिनिधि रिंकू टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, भगवती मानव कल्याण संगठन, विश्व हिन्दू परिषद सहित जैन समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

तेंदूखेड़ा में भी सौंपे ज्ञापन

हत्या के विरोध में जैन समाज के अलावा समस्त सनातन धर्म, हिंदू संगठनों, सहित जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की उपस्थित में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें शामिल लोगों द्वारा घटना पर अपना विरोध जताते हुए मामले में उचित कार्यवाही व दोषियों पर कड़ी सजा की मांग की। रैली उपरांत कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया। दो बजे तक बंद रहा नगर ज्ञापन सौंपने के पूर्व नगर के समस्त प्रतिष्ठान सोमवार को सुबह से 2 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहे साथ ही सुबह 11 बजे विद्यानगर से एक विशाल रैली नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंची और ज्ञापन पूर्व एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। वहीं ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भारत का संविधान भारत के हर पंथ और समुदाय को अपने धार्मिक विश्वास और श्रृद्धा के स्वतंत्रता के मूलभूत अधिकार का प्रावधान करता हैएइसके साथ ही साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना व्यक्ति की गरिमा की अक्षुण्ण बनाये रखने के भारत के संविधान के संकल्प को परिलक्षित करती है। किन्तु स्वतंत्र भारत के इतिहास में 5 जुलाई 2023 का दिन एक काला धब्बा है, जबकि कर्नाटक के बेलगाम के चिक्कोड़ी पास हिरेकोड़ी में जैनाचार्य मुनि श्री कामकुमारनंदी जी महराज के अपहरण और उसके बाद की गई जघन्य हत्या शायद नादिरशाह और औरंगजेब के बाद की पहली घटना है जबकि एक जैन मुनि की हत्या की गई है। वहीं यह भी उल्लेख किया गया कि अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन ने दी है, किन्तु इतनी बड़ी घटना के पीछे सिर्फ दो लोग रहे होंगे यह बात मानने से जैन समाज इंकार करता है और मानता है कि इस घटना के पीछे प्रदेश की शांति और स्थिरता में विघटन व फू ट डालने वाली शक्तियों का सहयोग व षडयंत्र अवश्य ही होना चाहिए, इसलिए घटना की विस्तृत जांच कराकर इस वीभत्स निंदनीय घटना से जुड़े हर व्यक्ति को फांसी की सजा की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप लोधी सहित सकल जैन समाज, हिंदुवादी संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही।

इसी मामले में नगर के मुस्लिम समुदाय ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अपहरण हत्या का जो घिनौना कृत्य अपराध किया गया है जिससे सारे देश में जैन समाज के साथ साथ हम सभी मुस्लिम समाज आहत एवं दुखी हैं ऐसे अपराधों की निंदा करते हैं एवं ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दी जाना देना चाहिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना के पीछे देश की शक्ति और स्थिरता में फूट डालने षडय़ंत्र की विस्तृत जांच कराकर इस निंदनीय घटना से जुड़े हर व्यक्ति को फांसी की सजा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सोनू खान, अजीज खान, रहीश खान, भूरा खान, हेदर खान, इदरीश खान की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top