पॉलिटेक्निक के एग्जाम में सामने आए दो मुन्नाभाई, दूसरे के स्थान पर दे रहे थे पेपर

आधी परीक्षा बीत जाने के बाद प्रबंधन को हुई जानकारी कार्यवाही के नाम पर पुलिस को दिया ज्ञापन

दमोह। नगर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में सोमवार को सप्लीमेंटी परीक्षा के गणित विषय के पेपर के दौरान दो अन्य छात्रों द्वारा परीक्षा दिया जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार फेल विषय के परीक्षार्थियों के स्थान पर पॉलिटेक्निक के दो टॉपर छात्र द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। हैरानी की बात यह है कि छात्रावास में ही रहने बाले चारों छात्रों के बीच की गई इस जालसाजी की भनक कॉलेज प्राचार्य पीके श्रीवास्तव, परीक्षा संचालक नितिन मिश्रा सहित हॉल में ड्यूटीरत अभिलाष सिंग, श्री लाठेवाल व वी नामदेव को भी नहीं लगी। इस दौरान जब छात्रावास के ही किसी छात्र द्वारा यह जानकारी प्रबंधन को विरोध दर्ज कराते हुए दी गई तो आधी परीक्षा संपन्न होने के बाद कार्यवाही की गई।ऐसे में आरोप यह भी है कि प्रबंधन की मिलीभगत से ही यह कार्य किया जा रहा था।

पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही पूर्ण

वहीं इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यवाही के नाम पर महज एक आवेदन जबलपुर नाका चौकी में दिया जाना सामने आया है और मामले की जांच पुलिस के जिम्मे कर दी गई है। वहीं प्रबंधन में इस मामले को दवाने को भी प्रयास किया जा रहा है।

अन्य परीक्षाओं पर भी सवालिया निशान

इस तरह के मामले से पॉलीटेक्रिक कॉलेज में संपन्न होने बाली अन्य परीक्षाओं पर भी प्रश्न उठ रहा है, क्योकि यह मामला भी अन्य छात्रों के द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने के बाद सामने आने की बात सूत्र बताते है। वहीं इसी कॉलेज में पीएससी सहित अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होती रही है, ऐसे में यदि अन्य छात्रों द्वारा पेपर देने के बाद भी प्रबंधन को सही समय पर जानकारी नहीं मिलती तो परीक्षाओं की व्यवस्थाओं पर प्रश्न उठता है। हालांकि परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे सारा घटनाक्रम सामने आ सकता है।

इनका कहना है

इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुरुषोत्तम मिश्रा, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *