विवादों में घिरी पटवारी परीक्षा को लेकर छात्रों को फूटा गुस्सा

आक्रोशित छात्रों ने ज्ञापन सौंप मामले की जांच और कार्यवाही की मांग

दमोह। प्रदेश में आयोजित पटवारी चयन परीक्षा के परिणामों के बाद सामने आए आरोपों के बाद अब युवाओं को गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है, परीक्षाओं में धांधली ओर एक कॉलेज विशेष के परीक्षा केंद्र में शामिल परीक्षार्थियों के टॉपर होने के बाद आरोपों को बल भी मिला है। इसके चलते गुरुवार को प्रोफेशनल परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे और परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र एक साथ विरोध जताते हुए रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को १० सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की। वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन में नगर के कोचिंग संस्थान के संचालक भी शामिल हुए और उनके द्वारा इसे व्यापम की तरह ही घोटाले से जोड़ते हुए कार्यवाही की मांग की है।

इन बिंदुओ पर उठाए सबाल

आयोजित परीक्षा में धांधली के आरेाप लगा रहे छात्रों ने जिन बिंदुओ पर सबाल उठाए है उसमें:-

एक ही परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षार्थियों के टॉपर होने

ईएसबी द्वारा जारी टॉप १० छात्रों में भी उसी परीक्षा केंद्र के ७ परीक्षार्थी होना

उक्त परीक्षा केंद्र भाजपा विधायक के होने

सभी टॉपर के एक क्षेत्र विशेष से होने

हिंदी में सिग्नेचर करने बाले छात्र को अंग्रेजी में पूरे अंक मिलने

व्यापम द्वारा प्रश्नपत्र में दिए गए गलत विकल्प जिन्हे बाद में हटाया गया, टॉपर द्वारा उन्हीं गलत विकल्पों का चयन किया जाना

जैसे बिंदुओ को उठाकर उक्त परीक्षा को कठघरे में खड़ा किया है। वहीं आरोप यह भी है कि जिस एजेंसी के माध्यम से यह परीक्षा कराई गई है, वह पूर्व में केंद्र द्वारा ब्लैक लिस्ट हो चुकी है, इसके बाद भी उसे यह कार्य सौंपा जाना संदेह पैदा करता है। इन सबकों लेकर छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

विरोध को देख मुख्यमंत्री ने रोकी नियुक्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top