पुलिस कार्यवाही में दो दिन में धर दवोचे गए आरोपी
दमोह। देहात थाना क्षेत्र में दो दिन में लगातार सामने आई दो लूट की घटनाओं के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने बाले आरोपियों को धर दबोचा है। वहीं मामले में सबसे खास बात यह है कि बाइक पर सबार होकर लूट की घटना को अंजाम देने बाले यह युवा लूट के दौरान लोगों को डराने के लिए प्लास्टिक की नकली पिस्तौल का उपयोग करते थे। मामले के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 26 अगस्त की शाम करीब 08:45 बजे से 09.00 बजे के बीच कुछ युवाओं द्वारा ग्राम मानपुरा के आगे हटा रोड पर राजा पिता कपूरा रजक 27 वर्ष निवासी ग्राम खजरी व उसके साथी संजय पटेल के साथ 5० हजार रूपए व दो मोबाइल की लूट की गई। इसी घटना के एक दिन पूर्व रात करीब 09.45 पर भी अज्ञात चार लडक़ों के द्वारा इमलाई रोपवे ब्रिज के पास दमोह छतरपुर रोड पर बसंत पिता लल्लू कुम 30 साल निवासी हिनोता थाना बटियागढ़ व उसके साथी राघवेन्द्र के साथ 15 हजार 100 रुपये व 02 मोबाईल की लूट की गई थी। इन दोनो मामलो देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक के निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना देहात दमोह सहित शहर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित कर मुखबिरों तंत्र को सक्रिया किया गया और साइबर सेल की मदद से मंगलवार को दोनो घटनाओं से जुड़े आरोपियों के नाम सामने आए जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विकास पिता प्रकाश अहिरवार 19 वर्ष पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह, महेन्द्र पिता संतोष साहू 19 वर्ष पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह दशरथ पिता चम्पालाल रैकवार 19 वर्ष पता लोको दमोह, मोहित पिता मूलचंद पटेल 18 वर्ष पता इमलाई मस्जिद के पास दमोह व बादल पिता तुलसी पटेल 22 साल निवासी इमलाई मस्जिद के पास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा लूट किया जाना स्वीकार किया गया ।
लूट की रकम की खर्च
आरोपियों से लूट की रकम जब्त किए जाने के दौरान सामने आया कि उनके द्वारा उक्तरकम का काफी हिस्सा खर्च कर लिया गया था। इस दौरान आरोपियों से 9 मोबाइल कीमती करीब 1१ हजार रूपए, ७ हजार रुपए नकद सहित १ लाख २५ हजार कीमत की तीन बाइक भी जब्त की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में देहात थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर, एसआई संजू सैयाम, एएसआई बीएस ठाकुर, एसआई अमित मिश्रा, एएसआई रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या, अजीत दुबे, सौरभ टंडन, संजय पाठक, सूर्यकांत, आरक्षक नवीन, अजय, बृजेद्र रविन्द्र की भूमिका रही जिन्हे इनाम की घोषणा भी की गई है।
कोतवाली पुलिस ने पकड़े मेडिकल और जैन मंदिर के चोर
वहीं कोतवाली पुलिस को भी चोरी के मामलों में सफलता मिली है। जानकारी अनुसार मंगलवार को मुरमुखदास पुत्र तखतमल प्रथवानी निवासी सिंधी कैंप ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि टॉकीज तिराहे स्थित उसकी दुकान पसे अज्ञात चोर शटर तोडक़र दुकान से करीब ६० हजार रुपए चुरा लिए । इसी तरह मागंज वार्ड १ स्थित नासिया जैन मंदिर की काच की गुल्लक तोडक़र अज्ञात चोरों ने ७ हजार की चोरी की। दोनो मामलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने जांच शुरु करते हुए एसआई श्याम बेन के नेतृत्व में टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ की गई तो आरोपी करन पिता रवि वंशकार १९ वर्ष, कैलाश पिता लल्ला वंशकार 21 वर्ष व ईशू उर्फ ओम पिता जगदीश 21 वर्ष सभी निवासी केदों की तलैया को गिरफ्तार किया जिन्होने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल किया। आरोपियों के पास से दोनो चोरियों के मामले में से ४९ हजार रूपए भी जब्त किए गए है। पुलिस कार्यवाही में एएसआई रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, डेलन, राकेश, आरक्षक देशराज, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, नरेन्द्र पटैरिया, भूपेन्द्र, रूपनारायण, रामकुमार, आकाश, नितिन, जुनैद, संगीता व विभा की भूमिका रही।