पटेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक वाहन से करीब 16 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत ३ लाख रूपए बताई जा रही है, वहीं पुलिस कार्यवाही को देख वाहन में सबार लोग वाहन को छोडक़र भागने में सफल हो गए है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार वुधवार रात रजपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी की ओर से एक कार में अवैध गांजे की खेप को जिले में लाया जा रहा है जो पटेरा थाना क्षेत्र में है। सूचना पर पटेरा पुलिस से समन्व्य करते हुए कार्यवाही शुरु की गई, और पटेरा थाना क्षेत्र में एक अल्टो कार को रोका गया। इस दौरान कार में सबार लोग कार को छोडक़र भाग गए और कार के अंदर उक्त गांजे की खेप बरामद हुई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।