चेन स्नेचिंग मामले में धरे गए दो शातिर बदमाश

गंजबासौदा में महिला के साथ घटित की थी वारदात

गंजबासोदा। थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एक महिला के साथ बाइक सवार दो युवकों द्वारा की गई चेन स्नेचिंग की घटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से पतसाजी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना आप अपराध स्वीकार किया है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित महिला से छीनी गई चेन व पेंडेंट भी जप्त किया गया है।मामले के संबंध में विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की सुभाष चौक निवासी महिला हर्षिता जैन जब घटना दिनांक को मंदिर जा रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने घटना को अंजाम देते हुए उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन और पेंडेंट छीनकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के आदेश जारी किए गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव और एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और साथ ही अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का इनाम की घोषित किया।

दो संदेही आए सामने

पुलिस जांच में सामने आए दो संदिग्ध के पुष्पेंद्र उर्फ ढेला पिता भरोसे प्रजापति निवासी ग्राम रोड़ा ललितपुर और अनुराग पिता अर्जुन प्रसाद 22 वर्ष निवासी रोड़ा जिला ललितपुर के छोटा कलारी के पास होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उनके पास से छीनी गई चेन व पेंडेंट सहित घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 09 बीजी 1370 को जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही उपरांत दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

निगरानीशुदा बदमाश है आरोपी

पुलिस की असफलता पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी शातिर बदमाश है और उन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट चोरी सहित अन्य कई गंभीर मामले दर्ज हैं व कई मामलों में फरार भी बताये जा रहे हैं।

पुलिस कार्यवाही में एसआई संजीव चौकसे , हरिकिशन लोहिया, एसएसपी योगेंद्र परमार, लखन साहू,सूबेदार आशीष राय, देवेंद्र पाल, प्रधान आरक्षक विपिन नायक, पवन जैन,आशीष यादव, शिव प्रताप सिंह, सरमन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।


विदिशा से सहयोगी संवाददाता

आंशिक तिवारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *