1 दिन में सामने आई दो घटनाओं के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस
पहला मामला
गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच के बाथरूम में महिला ने लगाई फांसी
जिले के पथरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम बोबई निवासी एक महिला ने गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के बाथरूम में साड़ी के पल्लू से फांसी लगा ली। महिला शौच के लिए कहकर बाथरूम गई थी और काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों को शक हुआ। इसके बाद जब परिजनों ने जाकर देखा तो दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसके बाद परिजनों ने जीआरपी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजे को खोला, तो महिला एक बाथरूम में लगे एक एंगल से साड़ी के पल्लू को फाड़ कर बनाए गए फंदे से लटकी हुई थी।
मामले के संबंध में दमोह जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी ने बताया कि मृतिका ताराबाई पति बबलू अठया 35 वर्ष निजामुद्दीन 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस पीछे वाले जनरल कोच से यात्रा कर दिल्ली से पथरिया स्टेशन के लिए अपने परिवार के साथ आ रही थी इसी दौरान उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। पुलिस ने शव को दमोह स्टेशन पर उतारकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। परिजनों द्वारा पूछताछ में घटना के पीछे की कोई भी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दूसरा मामला
अज्ञात कारणों के चलते नपा कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोतवाली थाना अंतर्गत तीन गुल्ली क्षेत्र में गुरुवार शाम अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक नपा में शव वाहन का चालक था और घटना के पीछे के कारण अज्ञात है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुशील पिता काशीराम तिवारी 50 वर्ष निवासी तीन गुल्ली ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक की पत्नि ने जब उसे इस हालत में देखा तो चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया जिनके द्वारा उन्हें फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है और मामला जांच में लिया है। मृतक द्वारा यह कदम क्यो उठाया गया यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।