नपा कर्मचारी की अत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मृतक के सुसाइड नोट में पूर्व सीएमओ, एक कर्मचारी सहित एक भाजपा नेता का नाम आया सामने, परिजनों ने की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुल्ली क्षेत्र निवासी नपा के शव वाहन चालक सुशील पिता काशीराम तिवारी 50 वर्ष द्वारा गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ लिया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार के स्थान पर तीन गुल्ली चौराहे पर रखकर विरोध जताना शुरु कर दिया। परिजनों के इस प्रदर्शन से वहां जाम के हालत बन गए और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइस देते हुए मामला शांत कराने का प्रयास किया, वहीं परिजन आत्महत्या के दोषियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग करते रहे।

सुसाइड नोट लाए सामने

अपने प्रदर्शन के दौरान परिजन एक सुसाइड नोट भी सामने लाए जिसे मृतक के द्वारा लिखा बताया जा रहा है। इस सुसाइड नोट में नपा कर्मचारी द्वारा अपनी मौत का जिम्मेदार नपा के पूर्व सीएमओ सहित एक नपा कर्मचारी और एक नपा में ठेकेदारी कार्यों से जुड़े भाजपा नेता को बताया गया है। सामने आए सुसाइड नोट में मृतक द्वारा लिखा गया है कि मेरी मौत का कारण भैया लाल सिंह पूर्व सीएमओ नपा दमोह, विकास तिवारी व कैलाश शैलार दमोह का नाम लिखते हुए इन तीन लोगों की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है, सबकी जबावदेही यही लोग होंगे। इसके अलावा इन सभी के मोबाइल नम्बर भी सुसाइड नोट में लिखे गए है। वहीं परिजनों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइस देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन परिजन व अन्य लोग मौके पर कलेक्टर व एसपी को बुलाए जाने की बात पर अड़े रहे। काफी समझाइस और आश्वासन दिए जाने के बार विरोध जता रहे लोग शांत हुए और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

भुगतान ना किए जाने के आरोप

मामले में परिजनों का कहना है कि जिस कमरे में उनके पिता ने फांसी लगाई थी, उसी स्थान से उन्हें यह सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उसकी लिखावट भी उनके पिता की है। वहीं उनके पुत्र का कहना है कि उनके पिता ने शव वाहन चालक के रूप में पहले 4 वर्षों तक निशुल्क सेवा दी और बाद में उन्हें भुगतान की भी बात होने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा था और उनके पिता की सुसाइड नोट में दर्ज लोगों से बात भी होती थी, जिसमें वह परेशान नजर आते थे।

सुसाइड नोट जब्त कर होगी कार्यवाही

मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी का कहना है कि मामले की जानकारी उनके पास आई है और वह परिजनों से संपर्क कर उनसे सुसाइड नोट जब्त करेंगे और सुसाइड नोट की जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top