अस्पताल चौक पर किया गया प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल की रही तैनाती
दमोह। जिले में लगातार जारी गौवंश हत्याओं को लेकर आम जनमानस और हिंदूवादी संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार पुलिस पर ऐसे लोगों पर संरक्षण दिए जाने के आप भी लग रहे हैं। मंगलवार को फिर एक बार एक बड़ा प्रदर्शन सामने आया जिसमें सकल हिंदू समाज, हिंदू जागरण मंच, सुरभि गौ शाला सहित आम जनमानस ने स्थानीय अस्पताल चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गोवंश हत्याओं का विरोध जताया और मामले में पुलिस की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान हाथों में पोस्टर बैनर लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताने के बाद गौ हत्या को लेकर पुतला दहन भी किया। प्रदर्शन के दौरान यह भी चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो आगामी 23 जनवरी को दमोह बंद के साथ आत्मदाह जैसे प्रदर्शन को भी अंजाम दिया जाएगा।
बछड़ों के पूजन के साथ शुरू हुआ प्रदर्शन
इस प्रदर्शन की पूर्व घोषणा संगठन द्वारा की जा चुकी थी इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही अस्पताल चौराहे पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया और स्थितियों को देखते हुए पुलिस की तैनाती भी वहां पर कर दी गई थी। हाथों में भगवा ध्वज, विरोध प्रदर्शित करते बैनर पोस्टर लेकर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले वहां पर बछड़ों का पूजन अर्चन किया, और अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। हालातो को संभालने के लिए मौके पर पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की भी तैनाती की गई थी। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में गोवंश की हत्याएं की जा रही है और चयनित स्थानों पर गोवंश को काटा जा रहा है। उनका आरोप यह भी था की संबंध में वर्षों से पुलिस प्रशासन को ज्ञापन आवेदन और जानकारियां दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे गौ हत्यारों के हौसले बुलंद है। उनका कहना यह भी था कि वर्षो से अवैध बूचड़खाने और स्लॉटरहाउस के संबंध में भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नवंबर 2022 में नगरपालिका दमोह द्वारा अवैध बूचड़खाने और अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी पर आजतक दमोह नगरपालिका और प्रशासन के 24 घंटे की म्याद खत्म नही हुई जिसके कारण अवैध बूचड़खाने और कसाई मंडी में अवैध निर्माण लगातार बनते जा रहे हैं जो अब अपराध का नया गढ़ है। ऐसे में अब यदि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो वह अपने स्तर पर इसके लिए कार्य करेंगे।
पुतला दहन के बाद सौंपा ज्ञापन
करीब 2 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन एसडीएम आरएल बागरी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों के ज्ञापन के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और गौ हत्याओं में पुलिस संरक्षण के आरोपो की भी जांच कराए जाने की बात कही। मौके पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
इन बिंदुओं पर रखी मांग
1. आपराधिक रिकॉर्डधारी कसाइयों पर NSA और जिलाबदर के तहत कार्यवाही हो
,2. दमोह पुलिस के भ्रष्ट पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की जाँच कर व इनकी सीडीआर रिपोर्ट निकालकर गलत पाए जाने पर कठोर कार्यवाही हो
3. कोतवाली में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों व इनके परिवारजनों की आर्थिक और चल संपत्ति की जाँच हो,
4. कसाईमंडी के समस्त अवैध बूचड़खाने और गौ हत्या करने वाले कसाइयों के अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएं,
5. कसाई मंडी में निगरानी हेतु मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं
6. कसाई मंडी एक बड़ी रेड कर घर घर की जांच की हो
7. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा पूर्व कलेक्टर को मीटिंग ऑफ मिनट्स के बिंदुओं पर कड़ाई से पालन हो
8. राजपुरा के जंगलों से ट्रक कंटेनर से हो रही गौ तश्करी और गौ तशकरो पर कठोर कार्यवाही व गौ तश्करी में पकड़े गए वाहनों को राजसात किया जाए,
9. गौ हत्या के एवज में पैसे वसूल रहे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को जिले से बाहर अन्य जिले में तत्काल ट्रांसफर किया जाए
10. जिले में शासकीय सहायता से संचालित हो रही गौशालाओं का निरीक्षण कर उनमें हो रही वित्तीय अनिमितताओं पर कठोर कार्यवाही की जाए
11. दमोह जिले की समस्त गौचर भूमियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए,
12. पुलिस कार्यवाही में पकड़ी गई गौ वंश को तुरंत गौशालाओं में भेजने हेत एक गौशाला और वाहन उपलब्ध कराया जाए,
13. खुले में और बाजार क्षेत्र में आवारा घूम रहे गौवंश के मालिकों पर कठोर चलानी कार्यवाही की जाए।