इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पथरिया थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी मामले की जांच में
दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र की जेरठ चौकी अंतर्गत सगोनी खुर्द ग्राम में शुक्रवार को दो पक्षों में हुए विवाद में बंदूक से फायर कर दिया गया। इस दौरान बंदूक की गोली निशान चूककर समीप खड़े एक अन्य युवक को जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लाया गया और यहां उसकी हालत के चलते उसे जबलपुर रैफर किया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया है जहां आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी अनुसार सगौनी खुर्द निवासी राजकुमार मुकद्दम पिता उजियार लोधी ३० वर्ष का विवाद ग्राम के ही राहुल लोधी से हो गया। विवाद के दौरान राजकुमार ने बंदूक से राहुल पर फायर किया लेकिन उसका निशाना चूका और समीप ही खड़े राहुल के रिश्ते में चाचा राघवेन्द्र पिता देवी लोधी २५ वर्ष को गोली पेट में जा लगी। गंभीर हालत के चलते उसे परिजनों स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज उपरांत डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के चलते जबलपुर रैफर किया और जब उसे रैफर किए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी तभी युवक ने दम तोड़ दिया।
विवाद का कारण स्पष्ट नहीं
दोनो पक्षों के बीच विवाद का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सूत्र बताते है कि यह विवाद किसी महिला को लेकर था जिसके चलते दोनो पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश थी, ऐसे में शुक्रवार को विवाद एक बार फिर बड़ गया और इस दौरान फायर किए जाने से एक की मौत हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए पथरिया थाना प्रभारी रजनी शुक्ला को निर्देश दिए है जिसके बाद उनके द्वारा मामले में जांच शुरु करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है। जांच अधिकारियों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के वाद विवाद की सही वजह स्पष्ट हो जाएगी।