संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायसी इलाके में फटा हथगोला, युवक जख्मी

घटना को लेकर पुलिस ने शुरु की जांच

दमोह।कोतवाली थाना क्षेत्र के बजारिया ३ बिलवारी मुहल्ला में शुक्रवार दोपहर सामने आई एक घटना में एक युवक घायल हो गया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो जानकारी जुटाए जाने के दौरान स्थितियां संदिग्ध मिलने पर जब पुलिस ने जांच को दिशा दी तो उक्त घटना हथगोले फटने से सामने होना सामने आया जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है और घायल युवक के वयानों को दर्ज करते हुए जांच को दिशा दे रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार बिलवारी मुहल्ला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ है और इस दौरान कबाड़ के व्यापार से जुड़ा एक युवक फीरोज पिता अहमद खान २८ वर्ष निवासी बिलवारी मुहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहांं उसका इलाज शुरु किया गया।

पहले बताया स्टोप से विस्फोट

घायल युवक ने पूछताछ के दौरान पहले घटना के पीछे की वजह एक पुराने स्टोप के फट जाना बताया। वहीं मामला संदिग्ध समझ आने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की तो विस्फोट वाले स्थान पर हथगोले की सुतली, पन्नी व बारुद के अवशेष उन्हें मिले। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक सहित उसके परिजनों से पूछताछ की तो उनके द्वारा हथगोला फटना स्वीकार किया लेकिन यह हथगोला कैसे फटा इस यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

फिर बताया अन्य व्यक्ति द्वारा रखा जाना

पुलिस पूछताछ में युवक के परिजनों ने उक्त स्थान पर अन्य युवक द्वारा बाल्टी में हथगोले का रखा जाना बताया है और कार्य करते समय बाल्टी से हथगोला नीचे गिरकर फट जाने की बात उनके द्वारा कही गई है। वहीं हथगोला रखने बाला युवक फिलहाल फरार बताया जा रहा है। ऐसे में वहां हथगोला किस मंशा से रखे गए थे, इसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है और साथ ही साथ और कितने हथगोले वहां थे इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। जांच टीम के अनुसार युवक के वयान पूर्ण रूप से लिए जाने के बाद वयानों की सत्यता जांची जाएगी और परिजनों द्वारा बताए गए युवक की तलाश भी की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। मौके की जांच में हथगोला फटने की पुष्टी हुई है जिसके बाद अब संबधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच को दिशा दी जा रही है।

आनंद सिंह,
कोतवाली थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *