सफलता: जैन मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

एसपी की अपील- धार्मिक स्थलों पर रखे चौकीदार

दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जनवरी को जैन मंदिरों में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने सफलता पाई है और मामले में 5 आरोपियों सहित चोरी किए गए माल को जब्त किया है। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजगढ़ के पाशर््वनाथ मंदिर एवं नेमीनाथ मंदिर के ताले तोडक़र मंदिर से पाडुरशिला, प्रतिमा सहित अन्य सामानों को चुरा लिया था। रिपोर्ट पर थाना तेजगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की गई, जिसमें थाना पुलिस एवं साईवर सेल दमोह को सयुक्त रूप से टीम में शामिल किया गया एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के साथ 5 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई। एसपी के मार्गदर्शन व एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी देवी सींग ठाकुर के निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ की गई।

बाइक से जाना आया सामने

पूछताछ व पतासाजी के बीच 5 संदेहियों में उमेश पिता गनेश विश्वकर्मा 33 वर्ष निवासी बलेह हाल गढ़ाकोटा,अभिषेक पिता शंकरलाल पटैल 19 वर्ष निवासी गढ़ाकोटा, मनोज पिता धीरज रैकवार 18 वर्ष 8 माह निवासी गढ़ाकोटा, मनीष पिता परमानंद रैकवार 20 वर्ष निवासी गढ़ाकोटा, व यशवंत पिता बलीराम रैकवार उम्र 20 साल निवासी गढ़ाकोटा को दो बाइक का उपयोग करते हुये रात्रि में तेजगढ़ से झलौन मुहली, छिरारी के रास्ते गढ़ाकोटा तरफ जाना पाये जाने पर तकनीकी साक्ष्य, एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपीगण गढ़ाकोटा में दस्तयाब हुये जिनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार किया गया एव आरोपीगण से चोरी गयी सामाग्री एवं घटना में प्रयुक्त की गई 02 मोटरसाईकिले, कटर एव निहानी बरामद की गई। वहीं आरोपियों से चोरी के सामान सहित नगद 21 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बाइक सहित लोहा काटने वाला बडा कटर, निहानी जिसकी कीमत 4 लाख 3 हजार 607 रूपये का बरामद किया गया।

नहीं था सुरक्षाकर्मी

पूछताछ में यह भी सामने आया कि जैन मंदिर में चौकीदार न होने की जानकारी के बाद चोरों द्वारा तैयारी की गई और घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से यह अपील की गई है कि धार्मिक स्थलो पर चौकीदार रखे ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय, सायबर सेल निरीक्षक अमित मिश्रा, एएसआई संजय सिंह, संजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक सचिन नामदेव, रघुराज, देवेन्द्र अजीत दुबे, राकेश आठया, सौरभ टंडन, आरक्षक नन्हेभाई, चौनसींग, जीआरएस राजाराम यादव की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *