कोतवाली में प्रदर्शन के दौरान आसामाजिक तत्वों के नफरती बोल, भीड़ के बीच पुलिस के साथ हुई धक्कामुक्की

हालातों को संभालने के लिए पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग, देर रात शहर में किया पैदल मार्च

मारपीट के तीन आरोपी के गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग, अब ४० पर हुआ मामला दर्ज

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुए एक मामूली विवाद एकाएक शहर की शांति व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया। मामले में कार्यवाही की मांग के लिए उमड़ी भीड़ के प्रदर्शन के दौरान आसामाजिक तत्वों ने अपने उन्मादी और नफरती बोल शुरु कर दिए। इसके चलते जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो प्रारंभिक स्तर पर भीड़ ने पुलिस के साथ भी झूमाझटकी और अभद्रता शुरु कर दी। ऐसे में पुलिस ने हालातों को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जिससे भीड़ वहां से हटाई गई। वहीं बाद में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल और बज्र वाहन के साथ शहर गश्त पर निकले। इन हालातों में शहर में सन्नाटे के हालात भी बन गए लेकिन पुलिस ने हालातों को संभाल लिया।

समय पर कपड़े ना सिलने का विवाद

जानकारी अनुसार नगर के जेल मस्जिद में बनी दुकानों में अंसार खान नामक व्यक्ति टेलरिंग शॉप संचालित करते है। बताया जा रहा है कि उसके पास लल्लू शर्मा नामक व्यक्ति करीब २ माह पूर्व कपड़े सिलने डालकर गए थे और समय पर कपड़े ना मिलने पर शनिवार रात उनके बीच विवाद हो गया। इस दौरान लल्लू शर्मा के साथ आए दो युवक राजू ठाकुर और विक्की शर्मा और दूसरे पक्ष की ओर से हाफिज रिजवान और सोहेल खान भी विवाद में बीच बचाव करने आ गए जिससे एक दूसरे को चोंटो के साथ वहां रखी एक बाइक भी टूट गई। मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग कोतवाली थाना पहुंचे और उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी की और शेष आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

एकाएक कोतवाली में जुटी भीड़

जहां एक ओर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही थी, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष से लोग मामले में अपना विरोध जताने के लिए कोतवाली में जुटने लगे। उनके द्वारा मस्जिद के हाफिज के साथ मारपीट किए जाने का विरोध करते हुए आरोपियों की २४ घंटे में गिरफ्तारी सहित आरोपियों के मकान आदि तोड़े जाने की मांग की जाने लगी। हालात यह बने कि करीब १ घंटे में सैकड़ो की संख्या में लोग कोतवाली परिसर में जमा हो गई और उनके द्वारा साथ लाए गए माइक से मौजूद भीड़ को संवोधित भी किया जाने लगा।

पुलिस के सामने नफरती बोल

विरोध प्रदर्शन और पुलिस की समझाइस चल ही रही थी और इसी दौरान माइक पर बोल रहे एक व्यक्ति द्वारा नफरती बोल बोलने शुरु कर दिए। पुलिस कोतवाली परिसर और पुलिस के सामने ही उसके द्वारा सिर का हाथ काट लिए जाने की बात कही जाने लगी। ऐसे हालातों में मौजूद पुलिस कर्मी भी सकते में आ गए और उनके द्वारा इस तरह के शब्दों पर विरोध जताया गया और भीड़ को संभालने का प्रयास शुरु किया। इस दौरान भीड़ ने अभद्रता और धक्का मुक्की शुरु कर दी। वहीं स्थितियों को देख पुलिस बल हरकत में आया जिससे कोतवाली परिसर में मौजूद भीड़ परिसर में बाहर निकलकर कीर्ति स्तंभ की ओर जाने लगा और इस दौरान यातायात भी वाधित होने लगा।

पुलिस एक्शन के बाद छटी भीड़

स्थितियों को बिगडऩे का अंदेशा होते ही पुलिस के आला अधिकारी और टीम एक्शन में आई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद ठाकुर, देहात थाना प्रभारी विजय राजपूत अपने बल के साथ भीड़ को हटाया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और बल के साथ एसडीएम आरएल बागरी व उनकी टीम स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पैदल गश्त पर निकली जो कीर्ति स्तंभ से पुराना थाना, गढ़ी मुहल्ला, बिलवारी मुहल्ला, धरमपुरा, पठानी मुहल्ला, बड़ा पुल, गाड़ी खाना, रेल्वे ओव्हर ब्रिज, राय चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौक होते हुए पुन: कोतवाली तक पहुंचा। हालाकि इस दौरान पुलिस की कार्यवाही के डर से सडक़ो पर सन्नाटे के हालात बन गए थे लेकिन जहां पर भी लोग सडक़ो पर भीड़ के रूप में दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।

४० पर हुआ मामला दर्ज

कोतवाली परिसर में सामने आए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है और कोतवाली परिसर में प्रदर्शन करने बाले लोगों पर भादावि की १५३ए सहित १४२ व १४३ के तहत मामला दर्ज किया गया है। भीड़ में मौजूद लोगों की पहचान की जा रही है और प्रारंभिक स्तर पर करीब ४० लोगों को पहचान कर ली गई है। वहीं पुलिस अन्य बिंदुओ की जांच भी कर रही है।

मामले में प्रदर्शनकारियों की पहचान का उन पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।

सुनील तिवारी
पुलिस अधीक्षक दमोह

प्रदर्शन के दौरान हालातों को काबू करने के लिए पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही की है और जो भी शहर की शांति व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास करेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी

संदीप मिश्रा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *