दमोह। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नगर के सीताबाबड़ी क्षेत्र से ९ किलो गांजे के साथ ३ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी आनंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन आरोपी गांजा लेकर घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंंचकर कार्यवाही करते हुए तीन संदिग्धों की तलाशी लेकर पूछताछ की जिस पर उनके पास से ९ किलो गांजा बरामद किया गया। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मुन्ना पिता लखन प्रजापति निवासी जटाशंकर, बिस्सु पिता विजय सेन निवासी हिरदेपुर, जगदीश पिता काशीराम निवासी गल्लामंडी के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।