आत्महत्या से जुड़े मामले में इनामी आदतन आरोपी हुआ गिरफ्तार

दमोह। तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत १२ दिसम्बर २३ को हायर सेकेन्डरी स्कूल राजापटना में शिक्षक आशीष उर्फ बंटी भट्ट द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में इमलिया चौकी पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले के संबंध में चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्ग जांच के दौरान परिवार के कथनो, घटना स्थल निरी. सुसाईट नोट, पी. एम. रिपोर्ट एवं हस्त लिपि की रिपोर्ट से अर्जुन पिता रामशंकर शर्मा एवं आनंद उर्फ कलू पिता नारायण भट्ट द्वारा मृतक के मकान पर कब्जा करने के लिए मानसिक प्रताडऩा के चलते आत्महत्या करना पाया गया था। पुलिस ने जांच उपरांत भादावि की धारा 306,34 दर्ज करते हुए आरोपी आनंद भट्ट निवासी आसाटी वार्ड न. 1 दमोह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।

दूसरे आरोपी पर इनाम घोषित

वहीं दूसरा आरोपी अर्जुन निवासी असाटी वार्ड न. 1 थाना कोतवाली दमोह जिला दमोह घटना दिनांक से फरार था। जिसकी तलाश के प्रयास किये गये। लेकिन आरोपी आदतन अपराधी होने व उस पर थाना कोतवाली मे 06, जिला छतरपुर में अपराध 03 दर्ज थी और माननीय न्यायालय छतरपुर से आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रुपये के इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। जिसपर एएसपी संदीप मिश्राके निर्देशन में एसडीओपी देवी सिंह एवं निरीक्षक धर्मेन्द्र उपाध्याय के मार्गदर्शन मे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस कार्यवाही में आराक्षक शमीम खान, सरेन्द्र घोषी, गौरव घोषी व साइबर सेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

तीन हजार का इनामी गौवंश हत्यारा हुआ

गिरफ्तारदमोह। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने गौवंश वध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए की जा रही कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक ३ नबम्बर २३ को मुर्सीद बाबा मैदान के समीप से दो व्यक्ति कसाई मंडी में गायो को पैर व गले मे रस्सी बांधकर वध करने के उद्देश्य से मारते हुए ले जाने का मामला सामने आने व पुलिस को देखकर सकरी गलियों का फायदा उठाकर परबेज पिता इदरीश कुरैशी 36 साल नि. कसाई मंडी दमोह व कासिम पिता फिरोज खान 21 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड 1 कसाई मंडी दमोह भागने में सफल हुए था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरु की जिसमें आरोपी कासिम खान को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध थे एवं आरोपियों पर ३ हजार का इनाम घोषित किया गया था, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिह ठाकुर, एएसआई गोबिन्द सिह, आरक्षक शुभम परमार, सुमित चौबे, गनपत, धर्मेन्द्र की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *