पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर शुरु की जांच
दमोह।जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल किशोरी की एकाएक तबियत बिगडऩे के बाद उसकी हालत के चलते परिजनों द्वारा पहले उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से रैफर किए जाने के बाद उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान भी लगभग दो दिन चले इलाज के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टी हुई और इसकी जानकारी महज परिजनों को देते हुए निजी अस्पताल प्रबंधन ने किशोरी को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाने का कह दिया। जिला अस्पताल में किशोरी की जांच और उसकी बिगड़ती हालत और संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उउसका गर्भपात कराया गया है।
जानकारी अनुसार हिंडोरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक किशोरी उसके माता पिता मजदूरी कार्य में लगे होने के चलते अपनी मौसी के घर रह रही थी। करीब तीन दिन पूर्व किशोरी की माँ को किशोरी की तबियत एकाएक खराब होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसेसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोरिया ले जाया गया।
निजी अस्पताल लेकर आए परिजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद किशोरी की हालत के चलते उसे रैफर कर दिया गया जहां परिजन उसे राय चौराहा स्थित मिशन अस्पताल लेकर आए। यहां किशोरी का इलाज एक दिन से अधिक समय तक किया गया और इस दौरान उसकी सोनोग्राफी कराए रिपोर्ट में उसके ढाई माह से गर्भवती होने की पुष्टी हुई। हालातों के चलते मिशन अस्पताल प्रबंधन ने आगे इलाज ना करते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया। वहीं जिला अस्पताल लाए जाने तक किशोरी की हालत और बिगड़ गई और किशोरी बेसुध अवस्था और संक्रमण के हालात देखते हुए किशोरी की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल में उसका गर्भपात किया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस मामले में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीडि़त किशोरी के वयान भी दर्ज किए है। वयानों के आधार पर हिंडोरिया थाने में दुराचार का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आगामी कार्यवाही कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात भी कह रही है।
इनका कहना है
मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है और जांच के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
अमित गौतम
हिंडोरिया थाना प्रभारी