
दमोह। जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत हिनौती तिगड्डा के समीप सोमवार शाम एक सबारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ऑटो में सबार 6 लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे सभी घायल हो गए जिसमें से एक बालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खजरी और नोहटा क्षेत्र में रहने बाला एक राठौर परिवार एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम बिजौरी गया था जहां से वह घर एक सबारी ऑटो से बापस लौट रहे थे। इस दौरान हिनौती तिगड्डा के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ऑटो में सबार प्रेमरानी राठौर ६० वर्ष निवासी खजरी, आरती राठौर ०७ वर्ष निवासी खजरी, बतीबाई राठौर ५० वर्ष निवासी खजरी, गेंदाबाई राठौर ५० वर्ष निवासी खजरी सहित प्यारी बाई पति खूबचंद राठौर ६० वर्ष निवासी नोहटा और अन्नू राठौर ०८ वर्ष निवासी नोहटा घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व १०८ वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है, वहीं इलाज के दौरान अन्नू राठौर के सिर पर गंभीर चोट आने के चलते डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रैफर कर दिया है। मामले में जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने मामला जांच में लिया है और कार्यवाही की जा रही है।
