तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी पर लगे केवट समाज के व्यक्ति से बर्बर मारपीट के आरोप, घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती
दमोह। तेंदूखेड़ा पुलिस की मारपीट से एक व्यक्ति बेहोश गया। जिस पर गुस्साए परिजन एवं समाज के लोगों द्वारा सड़क पर जाम लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जमकर नारेबाजी की गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम झरोली में तेरहवीं में टेंट लगाकर पैदल तेंदूखेड़ा आ रहे गया प्रसाद उर्फ गुड्न केवट को तेंदूखेड़ा पुलिस उठाकर थाने ले गई और मारपीट कर दी। पुलिस की मारपीट से व्यक्ति बेहोश हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन और समाज के लोग पीड़ित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। आरोप है कि काम से लौटते समय पीड़ित को रास्ते में तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान ने रोका पूछताछ की फिर थप्पड़ मारकर गाड़ी बिठाकर थाने ले आई जहां टीआई व उनके ड्राइवर ने बर्बरता पूर्वक मार-पीट कर डाली। घटना का विरोध जता रहे लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नगर से 3 किमी दूर ग्राम झरोली में तेरहवीं में टेंट लगाकर पैदल तेंदूखेड़ा आ रहे नगर के वार्ड नंबर 2 निवासी गया प्रसाद उर्फ गुड्न पिता दुर्गा प्रसाद केवट को तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी फेमीदा खान उठाकर थाने ले गई और मारपीट कर दी। पुलिस की मारपीट से व्यक्ति बेहोश हो गया। परिजन को जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में रायकवार केवट माझी समाज के लोग और बेहोश व्यक्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहाँ व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
जानकारी लगते ही पुलिस के एसडीपी देवी सिंहठाकुर एवं तहसीलदार सोनम पांडे मौके पर पहुंची और लोगों से चक्काजाम खोलने की बात कही। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और अन्य थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान लगभग 2 घंटे से अधिक जाम की और विरोध प्रदर्शन की स्थिति बनी रही। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित के परिजन और आक्रोशित लोगों को समझाइए देते हुए उन्हें शांत करवाया और उनका आवेदन लेते हुए मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
थाना प्रभारी के नशे में होने के आरोप
मामले में तेंदूखेड़ा माझी समाज के अध्यक्ष रामकुमार केवट का कहना है कि तेंदूखेड़ा टीआई ने जिस तरह बर्बरता पूर्वक पिटाई की है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं उन्होंने कहा है कि नगर निरीक्षक का मुलायजा करवाया जाए, क्योंकि वह अत्यधिक नशे में थी और तेंदूखेड़ा टीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जिला रायकवार माझी समाज दमोह के ग्रामीण जिला अध्यक्ष और निषादराज माझी समाज सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मोंटी रायकवार ने कहा कि मेरे मंडल अध्यक्ष रामकुमार केवट और युवा साथी विशाल केवट ने घटना की जानकारी दी कि तेंदूखेड़ा में माझी समाज के युवक गुड्डन केवट के साथ मारपीट की गई है। सबसे पहले निर्दोष व्यक्ति को उठाकर लाना और मार-पीट कर आपराधिक कृत्य है। जिस तरीके से तेंदूखेड़ा टीआई और ड्राइवर ने मार-पीट की है वह शर्मनाक है। दमोह जिला रायकवार माझी समाज की मांग है कि तेंदूखेड़ा टीआई को तत्काल ही हटाना चाहिए। नहीं हटाया गया तो माझी समाज उग्र विरोध करेंगी।