अज्ञात व्यक्ति पर लगे हत्या के आरोप, परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
दमोह। रेलवे स्टेशन दमोह में शनिवार सुबह एक मासूम की पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सामने आ रही जानकारी अनुसार दिल्ली से मासूम को लेकर घर लौट रहे पति पत्नी जब दमोह रेलवे स्टेशन पर थे इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मासूम के साथ मारपीट कर दी जिसके चलते मासूम की मौत हो गई। यात्रियों से भरे इस रेलवे स्टेशन पर यह घटना सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के घोघरा गांव निवासी लेखराम आदिवासी अपनी पत्नी रामसखी आदिवासी और ढाई माह के मासूम शुभम के साथ दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह स्टेशन पर उतरा और दमोह स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप बैठकर अपने ढाई माह के मासूम को पानी पिलाने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान काला कुर्ता और धोती पहने हुए एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट के दौरान ही उसके द्वारा मासूम को भी कई थप्पड़ जड़ दिए जिसके चलते मासूम की मौत हो गई।
अचानक किया हमला
पीड़ित परिजनों की माने तो अज्ञात व्यक्ति के साथ उनका कोई भी विवाद नहीं था और जब मासूम की मां उसे जमीन में बैठकर पानी पिला रही थी इस दौरान आरोपी ने अचानक से आकर उस पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिए और जब उसकी मां ने से रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट करने लगा।स्थितियों को देखकर जब मासूम का पिता बीच बचाव करने आया तो उनके द्वारा उसके साथ ही मारपीट की और फिर वह मौके से फरार हो गया।
बीमार था मासूम
परिजनों द्वारा यह भी बताया जा रहा कि की मासूम की तबीयत खराब थी जिसके चलते वह दिल्ली से लौटे थे और दमोह पहुंचकर मासूम का पिता उसे जिला अस्पताल में भर्ती कार्य जाने को लेकर अपने भाई से फोन पर चर्चा कर रहा था लेकिन और इसी दौरान यह हादसा सामने आ गया।
पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े निशान खड़े हो गए हैं। परिजनों ने भी घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मासूम के परिजनों की माने की तो घटना के दौरान उनके द्वारा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगी गई थी लेकिन उन्होंने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया और आरोप भी है कि जब मासूम की मौत हो गई तो कार्यवाही से बचने के लिए वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने पीड़ित परिजनों को मासूम को वहां से ले जाने के लिए कहा। हालांकि घटना सुर्खियों में आने के बाद अब जीआरपी पुलिस अधिकारी कार्यवाही की बात कह रहे हैं।