अवैध शराब विक्रय पर जबेरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पकड़ी 1 ट्रक शराब

दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में जबेरा थाना में मुखबिर की सूचना पर पुरनयाऊ अनिल ढाबा के पास एक ट्रक खड़ा था जिसमें अवैध शराब की पेटियां भरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।ट्रक चालक शराब की पेटियां बेचने के लिए ट्रक से निकाल कर नीचे रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी देवी सिंह के मार्गदर्शन में जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय की नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई जिसे अनिल ढाबा पुरनयाऊ के पास मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचे तो टीम ने पाया कि अनिल ढाबा के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक क्रमांक RJ 11GC0642 खड़ा हुआ था जो कि पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक रामराज सिंह गुर्जर व कंडक्टर अनूप सिंह गुर्जर भागने की कोशिश करने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के पास से आठ पेटी मसाला शराब जिसकी कीमत ₹40000 ट्रक के नीचे रखी हुई थी जप्त की गई। जबकि ट्रक में 2366 शराब की पेटियां जिसकी कीमत 1,18,70,000 रूपए पाई गई जो की ग्वालियर से जबलपुर के लिए जा रही थी। जबकि ट्रक में रखी 2374 शराब की पेटियो में से 8 पेटियां बेचने के लिए नीचे रखी गई थी जिस कारण उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/24 आवकारी अधिनियम 34 (2) ब 407 के तहत कार्यवाही की गई।

इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, एसआई सियाराम सिंह,एएसआई मणि भाई, प्रधान आरक्षक संतोष खरे,रणमत सिंह,प्रवीण सेन,आरक्षक दिलीप,गौरव,वीरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *