प्रशासन ने हटाए दबंगों के पक्के अतिक्रमण यूपी की तर्ज पर जिले में की गई कार्यवाही

देहात थाना के मारुताल क्षेत्र में जेसीबी की मदद से तोड़े गए शासकीय भूमि पर किए गए पक्के निर्माण

दमोह। जिले में शासकीय भूमि पर भू माफियाओं के अतिक्रमणों पर प्रशासन की सख्ती जारी है और प्रशासन लगातार कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए देहात थाना दमयंती नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मारुताल में कार्यवाही की गई और इस दौरान शासन की वेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

जारी किया गया था नोटिस

जानकारी अनुसार मौज कलुआ उर्फ मारुताल में अनीसुर रहमान उर्फ मासूम उर्फ हजरत पिता अलीम खान द्वारा शासकीय भूमि पर पक्की दीवाल उठाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। उक्त अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए न्यायालय तहसीलदार कार्यपालिक दंडाधिकारी दमयंती नगर द्वारा दिनांक 6 जून को आदेश पारित करते हुए उक्त अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश जारी किए थे और आदेशों के तहत बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान शासकीय भूमि के कुछ अन्य स्थान पर भी अतिक्रमण होने की बात सामने आई लेकिन फिलहाल इस संबंध में नोटिस जारी न होने के चलते उक्त निर्माण को फिलहाल नहीं तोड़ा गया है और आवश्यक कार्यवाही उपरांत यदि अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाते तो पुनः पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीएम आरएल बागरी, एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार मोहित जैन, देहात थाना प्रभारी रविंद्र बागरी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद ठाकुर सहित पुलिस व राजस्व अमले की उपस्थिति रही।

मौके पर मिले गंगा जमुना बीड़ी के स्टीकर

जहां एक और प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान अतिक्रमण किए गए स्थान पर कुछ बक्सों में गंगा जमुना बीड़ी कंपनी के स्टीकर बड़ी मात्रा में बरामद हुए हैं। ऐसे में अब यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर इन स्टीकरों का वहां क्या उपयोग किया जा रहा था और वह किस मकसद से वहां रखे गए थे। उल्लेखनीय की पूर्व में जिले में इसी नाम से संचालित एक संस्थान लगातार ही सुर्खियों में रहा है और कई मामलों में अभी भी जांच जारी है।ऐसे में एक स्थान पर संबंधित संस्था से जुड़े स्टीकर मिलने से भी जांच की स्थिति बनने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *