पथरिया स्टेशन पर हो रहे निर्माण की तस्वीर
दमोह। जिले के पथरिया रेलवे के आईओडब्ल्यू की अधिकारियों की मिलीभगत से पथरिया रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है और हालातों के चलते जनप्रतिनिधि भी अपनी नाराजगी जता चुके है। इसी बीच इन निर्माण कार्यों में बाल मजदूर भी कार्य पर लगे दिखाई दे रहे है। स्टेशन पर रेलवे द्वारा नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा नाबालिगों से कराया जा रहा था। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बगैर सुरक्षा इंतजाम काम पर लगे मासूम
रेलवे स्टेशन के कॉलोनी में नाली निर्माण में नाबालिग मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है और उन्हे सुरक्षा के उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए है। जिससे उनकी जिन्दगी पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। यह भी पता चला है कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को निर्धारित दर की मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। इन स्थितियों पर जहां जिम्मेदार पल्ला झाड़ कर जानकारी न होने की बात कर रहे हैं वही इस सबंध में जब ठेकेदार से बात की तो उन्होंने तीन दिन से साइड पर ही न जाने की बात कह दी।
वीडियो के माध्यम से मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के संज्ञान में लाए जाने पर पर उनके द्वारा डर से मामले की जांच कर खुशियों पर कार्यवाही की बात कही गई है।