घटना में एक की मौत एक गंभीर, लोगों ने जताया आक्रोश
दमोह। जिले की तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम बांसी मुलरा में सोमवार रात बाइक सवार दो व्यक्तियों को एक बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि उक्त वाहन तारादेही थाना का था जिनके द्वारा न सिर्फ बाइक सवारों को टक्कर मारी गई बल्कि घटना के बाद वह घायलों को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार गजराज पिता भाईलाल गौड़ 70 वर्ष और भोजराज पिता श्रीराम गौड़ 55 वर्ष दोनो निवासी चिरचिता थाना देवरी जिला सागर बाइक क्रमांक एमपी 15 जेडए 8544 से तारादेही थाना के ग्राम मुलर में आए थे। वहां से वापस लौटते समय ग्राम फुलरा बांसी ग्राम के समीप तारादेही थाना के वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और घटना के बाद वाहन में सवार लोग वाहन को लेकर वहां से भाग गए। घटना में भोजराज की कुछ समय बाद मौके पर ही मौत हो गई और गजराज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक ग्राम पंचायत का वर्तमान सरपंच बताया जा रहा है और आरोपी वहां भी कुछ समय बाद तारादेही थाना पहुंच गया था।
लोगों ने बताई पुलिस की लापरवाही
घटना के बाद पीछे से आ रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा घटना को देखे जाने का दावा किया जा रहा है और उनके द्वारा इसमें वाहन की लापरवाही बताई जा रही है। संगठन के सदस्यों की माने तो वाहन काफी तेजी से चलाया जा रहा था जिसके कारण यह घटना सामने आई अरुण के द्वारा आरोपी वाहन का पीछा भी किया गया था। उनका आरोप यह भी है कि पूर्व में भी तारादेही थाना के वाहन द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है जहां पहले चौरैया के समीप दो गायों को टक्कर मारी गई थी उसके बाद इसी क्षेत्र में दो भैंसों को भी टक्कर मार दी गई थी। लेकिन बाद में पुलिस के दबाव में दोनों मामलों में समझौता हो गया था लेकिन संगठन के सदस्यों द्वारा घटनाओं से एसडीओपी तेंदूखेड़ा को अवगत भी कराया गया था और इसी बीच यह एक और घटना सामने आ गई। आरोप यह भी है की तारादेही थाने में पदस्थ अमला शराब के नशे में वाहनों को चलना है जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आ रही है।
समझाइए इसके बाद मौके से हटे लोग
पुलिस की लापरवाही और आरोपी के चलते मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाएं इसके बाद रात करीब 10:00 बजे लोग शांत हुए और जाम की स्थिति समाप्त हुई। मृतक के परिजनों के साथ निजी वाहन से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा भेज दिया गया है जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कीकरवाई पूर्ण कराई जाएगी।
वाहन चालक पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस वहां से हो इस दुर्घटना और मौत के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले पर संज्ञान लिया है जहां एसडीओपी तेंदूखेड़ा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुआती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक पर मामला दर्ज कराया जा रहा है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है की घटना के समय वाहन मैं कौन-कौन सवार था जिसके थाने से सूचना जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी वाहन चालक के द्वारा घटना के बाद डर के चलते मौके से भागने की बात कही जा रही है लेकिन नशे के आरोप सामने आने पर वाहन में सवार लोगों को मेडिकल परीक्षण भी कराया जायेगा। पुलिस की पहली प्राथमिकता घायल को उचित इलाज मुहैया कराने और मृतक का शव उनके परिजनों को सौंपने की है जिसके लिए भी कार्यवाही की जा रही है।