तेजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बैंक की घटना, दीवार के साथ चोरों ने एक खिड़की को भी तोड़ा
दमोह। तेजगढ़ थाना अंतर्गत तेजगढ़ ग्राम स्थित जिला सहकारी बैंक में देर रात अज्ञात चोरों ने दीवाल में छेद करके खिड़की और लाकर को तोड़कर 7 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बैंक का दूसरा लॉकर ना तोड़ पाने या जानकारी ना होने के चलते बैंक में रखे 14 लाख 50 हजार चोरी होने से बच गए। मामला सामने आने के बाद प्रबंधन की शिकायत पर तेजगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौके पर डॉग स्क्वाड सहित एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तेजगढ़ थाना में जिला सहकारी समिति की एक ब्रांच संचालित है इस बैंक में 4 और 5 तारीख की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला है। तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बैंक के पीछे वाली खिड़की दीवाल में छेद करके चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बैंक में करीब 22 लख रुपए रखे थे जिसमें से 7 लाख 50 हजार रुपए चोरी हुए हैं, शेष रकम एक अन्य तिजोरी में रखी हुई थी जो या तो चोरों की नजर में नहीं आई या वह तिजोरी नहीं खोल सके।
उल्लेखनीय है कि उक्त तारीखों को सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक थी, जिसमें जिले भर के आला अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई थी और आम जनता भी सिंग्रामपुर पहुंची थी, जिसके कारण पहले दिन तो चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी। मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है। सूत्र बताते हैं कि मामले में पुलिस को कुछ संदिग्ध स्थितियां भी प्रतीत हो रही है जिसके आधार पर जांच को दिशा दी जा रही है।