दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम समाज के एक युवक द्वारा एक नाबालिग दलित किशोरी को बहलाने फुसलाने का प्रयास करने और ऐसा न होने पर पीछा करने और परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को प्राप्त होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के संबंध में पीड़ित किशोरी के पिता ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि कोतवाली थाना के कुरैश मंडी निवासी गुलफाम उर्फ साहिल ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर पहले मोबाइल दिया और फिर बाद में परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप यह भी है कि युवक करीब 1 वर्ष से किशोरी को परेशान कर रहा है और लगातार उसका पीछा करता रहता है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित पांच के बयान दर्ज करने के बाद युवक पर बीएनएस की धारा 354 डी सहित एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।