पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत जटाशंकर कालोनी में शनिवार रात हुए एक विवाद के दौरान कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर एक परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया जिसमें परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की जांच शुुरू की गई और रविवार को मामले के 4 आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार विवाद के चलते जटाशंकर कालोनी निवासी विश्वकर्मा परिवार पर चार लोगों ने धारधार हथियारों से हमला किया था। घटना में गिरधारी पुत्र प्रेमलाल विश्वकर्मा, 23 वर्ष, प्रेमलाल पुत्र चुन्नी लाल विश्वकर्मा 50 वर्ष, ओंकार पुत्र चुन्नीलाल विश्वकर्मा 45 वर्ष सहित संध्या विश्वकर्मा घायल हो गई। पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की थी और आरोपी सुनील कोरी व अरविंद कोरी निवासी जटाशंकर कालोनी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत, एसआई एमके पांडे, प्रधान आरक्षक नीरज, लालबहादुर, आरक्षक गोविंद, भूपेंद्र की भूमिका रही।।