प्रताड़ना के आरोप पर परिजनों ने किया प्रदर्शन
दमोह।देहात थाना की सागर नाका चौकी अंतर्गत हिरदेपुर के समीप गुरूवार दोपहर ट्रेन से एक युवक के दोनो पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मौत के बाद उसे प्रताड़ित किए जाने के आरोप एक दुकानदार पर लगे है, जहां मृतक कार्य किया करता था।इन आरोपों के चलते कार्यवाही की मांग करते हुए परिजनों ने शव रखकर किया, और पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया है। हालाकि दुकानदार ऐसी किसी भी बात से इंकार कर रहा है और आरोपों को झूठ बता रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नोहटा थाना के ग्राम बनवार निवासी कृष्ण भूषण पुत्र अहिरवार 30 वर्ष वर्तमान में सागर नाका चौकी के पीछे एक मकान में अपने परिवार के साथ रहता था और वह बकौली चौक स्थित एक कृष्णा सेल्स में काम करता था। गुरूवार दोपहर युवक ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा मौके पर पहुंची और घायल को १०८ वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई।
सामने आया सुसाइड नोट
वहीं दूसरी ओर मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है जिसमें उसके द्वारा कृष्णा सेल्स के मालिक जहां वह कार्य करता था उनके द्वारा पिछले कइ माह से वेतन ना दिए जाने और चोरी के झूठे आरोपों में फसाए जाने की बात कही जा रही है। सुसाइड नोट के अनुसार आरोपी ने मृतक से एक एक कागज पर उससे लिखवाया कि 11 मई तक वह उसकी 25 हजार की राशि वह चुकाएगा नहीं तो उस पर चोरी का मामला दर्ज करा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इन आरोपों के संबंध में कृष्णा सेल्स के संचालक प्रदीप वाधवानी ने इन आरोपों को निराधार बताया उनका कहना है कि वह कृष्ण भूषण को लगातार वेतन दे रहे थे और एडवांस में उसे वेतन देते रहे है। उनके संंबंध में आसपास के अन्य दुकानदारों से भी पूछा जा सकता है और उसके संबंध भी मृतक से बहुत अच्छे थे। मृतक खुद उसकी पूरी वसूली भी करकर लाता था और परेशान करने की कोई बात ही नहीं है।
परिजनों ने किया हंगामा
वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों ने दुकान मालिक पर यह भी आरोप लगाए कि दुकान संचालक ने उनके बेटे की चैन और अंगूठी भी रख ली है और दुकानदार की प्रताडऩा से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या कर ली है। इस दौरान मौत की जानकारी मिलने पर मृतक के समाज से बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया और शव रखकर न्याय दिलाने की मांग करने लगे। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसि ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिस पर लोग शांत हुए और पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।
इनका कहना है
एक युवक की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आरोप भी लगाए है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।सत्येन्द्र सिंह राजपूतदेहात थाना प्रभारी