सरेराह कर रहा था किशोरी से छेड़छाड़
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीच बाजार एक शोहदेको नावालिग के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया औरघटना के बाद पीड़ित नाबालिग ने मामले की शिकायतपुलिस में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकरते हुए जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार नाक्षेत्र में रहने बाली एक 14 वर्षीय नाबालिग बुधवार कोजब स्कूटी से बाजार जा रही थी तो नूर नगर निवासीनौशाद खान ने उसका पीछा शुरु कर दिया और इस दौरानअभद्र इशारे व भाषा का भी उपयोग किया। वहीं बाद में छात्रा मौके पर मौजूद दो युवकों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने भादावि की धारा 354, 509 व पॉक्सो एक्टका मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और मामला जांच में लिया गया है।
कांग्रेस से जुड़ा है आरोपी
जिस आरोपी पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं वह कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है और पार्टी के पदों पर भी रहा है। ऐसे में इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा कांग्रेस को भी निशाना बना रहे हैं और उनके कार्यकर्ता की इस करतूत पर लोगों का ध्यान आकर्षण करते हुए, कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल रही है।