सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभाग ने चिन्हित किए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र, पूर्व के वर्षों से सबक लेकर प्रशासन बरत रहा अतिरिक्त सतर्कता
दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं हेतु हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल की तिथियां घोषित किए जाने के बाद जिले में परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी थी और विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षाओं हेतु केंद्र तय करते हुए केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी पूर्ण किया जा रहा है ताकि परीक्षाएं बगैर किसी असुविधा के निर्विवाद और निर्विघ्र रूप से पूर्ण कराई जा सके। बोर्ड द्वारा जारी समय सारिणी में फरवरी माह की 5 तारीख से बोर्ड परीक्षांए प्रारंभ हो जाएगी। 5 फरवरी से प्रारंभ परीक्षाओं में पहले दिन हाई स्कूल यानि दसबीं कक्षा का हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगा। वहीं 6 फरवरी को हायर सेकेन्डरी यानि बारहवीं का पहली परीक्षा हिंदी विषय की आयोजित की गई है। सभी परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। नियमित व स्वाध्यायी सभी छात्रों के लिए समय सारिणी एक जैसी रखी गई है। जहां हाई स्कूल परीक्षांए 28 फरवरी तक चलेगी वहीं दूसरी ओर हायर सेकेंडरी का अंतिम प्रश्र पत्र 5 मार्च को होगा। वहीं पूर्व के वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सामने आई कुछ घटनाओं से परीक्षा प्रदेश भर में चर्चित रही थी, जिसके चलते इस वर्ष विभाग के साथ प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है और परीक्षाओं पर अपनी चौकस निगाह रखने के लिए योजना तैयार की गई है।
बनाए गए 83 परीक्षा केंद्र
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिले में कुल 83 केंद्र बनाए गए है, जिसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रो को भी चिन्हित किया गया है। इस वर्ष 8 परीक्षा केंद्रो को संवेदनशील केंद्रो में माना गया है जिसमें मॉडल स्कूल बटियागढ़, उच्चतर माध्यमिक स्कूल बनवार, उच्चतर माध्यमिक स्कूल खरेड़ी, उच्चतर माध्यमिक स्कूल केरवना, उच्चतर माध्यमिक स्कूल इमलियाघाट, उच्चतर माध्यमिक स्कूल मडिय़ादो, उत्कृष्ठ विद्यालय पटेरा, रानी दुर्गावती स्कूल सिग्रामपुर शामिल है। इसके अलावा 5 केंद्रो को अतिसंवेदनशील केंद्रो में रखा गया है जिसमें उत्कृष्ठ विद्यालय दमोह, उत्कृष्ठ विद्यालय बटियागढ़, उत्कृष्ठ विद्यालय तेदंूखेड़ा, उत्कृष्ठ विद्यालय तेंजगढ़ सहित विकेकानंद स्कूल बनवार शामिल है।
34 हजार से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं व बारहवीं के ३४ हजार से अधिक छात्र परीक्षार्थी के रूप में शामिल होंगे। इसमें कक्षा दसवीं के 19 हजार 412 छात्र परीक्षा देंगे जिसमें 19 हजार 121 छात्र नियमित व 311 छात्र स्वाध्यायी के रुप में शामिल हो रहे है। वहीं कक्षा बारहवीं में कुल 15 हजार 740 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे है जिसमें 15 हजार 329 छात्र नियमित व 411 छात्र स्वाध्यायी छात्र के रूप में शामिल होंगे।
फर्जीबाड़ा रोकने के लिए विशेष रणनीति
पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में जिले में पेपर लीक होने की घटना उजागर होने के बाद मामला प्रदेश भर में चर्चित हो गया था और मामले में विभाग सहित कई अन्य लोगों पर एफआइआर भी दर्ज करते हुए गिरफ्तारियों और संबधितों को जेल भेजे जाने की स्थिति सामने आई थी। ऐसे में इस वर्ष परीक्षाओं में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के नेतृत्व में विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई है। जहां हमेशा के तरह केंद्र पर पुलिस की तैनाती होगी, वहीं दूसरी ओर इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कलेक्टर के विशेष प्रतिनिधि भी परीक्षाओं के दौरान मौजूद रहेंगे। परीक्षा केंद्रो में इस बार मोबाइल फोन पर पूर्णत: रोक लगाई गई है और पूरे परीक्षा केंद्र में महज कलेक्टर के प्रतिनिधि के पास ही मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी,जो किसी भी शंका के दौरान कार्यवाही के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दें