कब्रस्तान के नाम पर अतिक्रमण के आरोपों पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्य बंद कराकर दिए जांच के आदेश

दमोह। देहात थाना क्षेत्र के सिंगपुर में मौजूद एक कब्रस्तान में सोमवार को निर्माण हेतु किए जा रहे गड्ढो को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध जताना शुरु कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां कब्रिस्तान के नाम पर एक बड़ी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है और उस पर निर्माण भी किया जा रहा है। वहीं इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को मिलने के बाद उनके द्वारा मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही की गई।जानकारी अनुसार ग्राम सिंगपुर में खसरा क्रमांक ३१३/१ में कब्रस्तान है। सोमवार को यहां कई गड्ढों को खोदा जा रहा था और मौके पर निर्माण के लिए ईट आदि सामग्री भी डलवाई गई थी। इन हालातों के चलते स्थानीय ग्रामीणों ने उसका विरोध किया और निर्माण रोके जाने की मांग की। ग्रामीणों के आरोप है कि कब्रस्तान के नाम पर ग्राम भी एक बड़ी भूमि पर धीरे धीरे कब्जा किया जा रहा है और रास्ता रोककर निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है, इससे जुड़े लोग यहां बोर्ड आदि लगाकर यह दिखाने का प्रयास कर रहे है कि यह कब्रस्तान एक बड़े क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लिए है जबकि ऐसा नहीं है। मौके पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोलू बजाज, किसान संघ के राजकुमार पटैल, मोंटी रैकवार सहित ग्रामीणों का आरोप यह भी था कि बक्फ बोर्ड के नाम पर इस जमीन को गलत तरीके से राजस्व रिकॉर्ड में दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है और इसी के चलते भूमि पर गड्ढे खोदकर कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि यह जमीन उनके नाम से रिकॉर्ड में वर्ष १९१०-११ से दर्ज है और वहां यहां पौधे लगाए जाने के लिए गड्ढे खोद रहे है और जमीन उनकी है।

अमले ने रुकवाया कार्य

मामले की सूचना एसडीएम मिलने पर उनके निर्देश पर मौके पर नायाब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों की बात को सुनते हुए वहां किए जा रहे कार्य को रुकवाया गया। इस दौरान राजस्व अमले ने दोनो पक्षों की बातों को सुनते हुए मौके पर ही पंचनामा कार्यवाही करते हुए उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और उन्हें यह उन्हें जमीन से जुड़े अपने अपने दस्तावेज और मामले से जुड़े तथ्यों को रखने की बात कहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद ही निर्माण कार्य किए जाने की बात कही।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की गई है और कार्य को रुकवा दिया गया है।

रघुनंदन चतुर्वेदी
नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *