कोल्डड्रिंक्स में जहर ! जिससे खत्म हुई एक साथ 4 जिंदगियां…..

गैसाबाद थाना क्षेत्र में पिता ने खुद के साथ अपनी मासूम बच्चियों को पिलाया जहरीला पदार्थ

दमोह। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मुहरई में एक पिता अपनी तीन मासूम बेटियो के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके चलते चारों की मौत हो गई। घटना के बाद लोग हैरान है कि आखिर एक पिता ने ऐसा आत्मघाती कदम कैसे उठा लिया वही परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। प्रथम दृष्ट्या सामने आ रहा है की पिता ने ही शराब के नशे में अपनी तीन बेटियों को जहरीले पदार्थ का सेवन कराया और उसके साथ ही उसने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालांकि इस घटना के पीछे का सही कारण पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी अनुसार जहां विनोद पिता मूलचंद कंसोजिया निवासी थाना जिला भवानी ग्राम मिडो़रा हरियाणा निवासी अपने साले के विवाह में ससुराल मुहरई ग्राम परिवार सहित आया था एवं विवाह सम्पन्न होने के बाद वह ससुराल में ही था। मंगलवार सुबह विनोद ससुराल पक्ष के पड़ोसी से मोटरसाइकिल लेकर हिनौता गया और लौटकर पड़ोसी की मोटरसाइकिल वापस कर अपनी तीनो बेटियां महक 02 बर्ष, खुशबू 04 बर्ष एवं खुशी 07 बर्ष को सुबह 8 बजे अपने साथ समोसा खिलाने के बहाने घर से ले गया। इसके कुछ देर बाद गांव के बाहर बर्धा रोड़ पर तालाब के पास बरगद के पेड़ के समीप चारों थोडे़-थोड़े अंतराल से अचेत पड़े हुए दिखे। वहां से निकलने वालो ने जब यह देखा तो इसकी सूचना गांव वालो को दी जहां परिजनो को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर निजी वाहन से सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर्स परीक्षण उपरांत महक, खशबू व विनोद को मृत घोषित कर दिया। वही खुशी को गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एक साथ चार मौतो से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं मासूमों ननिहाल पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।

बड़ा सवाल आखिर क्यों?

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी प्रशांत सुमन, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी सिविल अस्पताल पंहुचे जहां सीबीएमओ डॉ यूएस पटैल डॉ आरपी कोरी से मृतको के संबध में जानकारी ली गई। घटना के पीछे की वास्तविक वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है लेकिन घटना के समय पिता का शराब के नशे में होना सामने आ रहा है। घटनास्थल से कोल्ड्रिंक्स की बॉटल पुलिस को मिली है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसी में जहरीला पदार्थ मिलाकर मृतक द्वारा पिया गया और मासूमों को भी पिलाया गया। मृतक विनोद शराब का अत्यधिक सेवन करता था और वह पत्नि जूली से घर वापस जानें की जिद कर रहा था। सभी मृतकों और जूली का 15 मई को हरियाणा घर वापिसी जाने का ट्रेन का टिकिट था उसके बीच यह कदम उसके द्वारा उठा लिया गया। हालांकि पूरा सच पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

8 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह

बताया जा रहा है कि आठ बर्ष पूर्व हरियाणा मिड़ोरा गांव निवासी विनोद पेशा मजदूरी का विवाह मुहरई गांव में जूली के साथ हुआ था और वह हरियाणा में ही रहता था। अभी वह अपने साले के विवाह में शामिल होनें परिवार सहित गांव आया था और इसी दौरान यह घटना सामने आ गई।पुलिस द्वारा मृतक बच्चियो व पिता की पंचनामा कार्रवाही मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *