मामले में दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर शुरू की कार्यवाही

दमोह। तीन जिले की सीमा में फैले हुए 26 बाघों सहित दर्जनों वन्य प्रजातियों का आशियाना बन चुके वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में वन माफिया ठंड में सक्रिय दिखाई दे रहे है। रात के अंधेरे में पेड़ों की कटाई करने वाले वन माफियाओं पर वन अमला भी अपनी नजर बनाए हुए है।
इसी तरह के एक मामले में शुक्र शनि की दरम्यानी रात टाइगर रिजर्व के डीएफओ डॉ एए अंसारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रिजर्व के गेम परिक्षेत्र सर्रा अंतर्गत विस्थापित ग्राम दुधिया के पुराने खेल ग्राउंड में वन स्टाफ ने गश्त के दौरान स्कार्पियो वाहन क्रमांक एचआर 06 क्यू 1110 है को सागौन की सिल्लियों के साथ जप्त किया गया।
वाहन मालिक और साथी हुआ गिरफ्तार
कार्यवाही के दौरान वाहन स्वामी रत्नेश यादव निवासी भूरी बिजौरी और उसके साथी कलू यादव पर भी मामला दर्ज किया गया है। वन अमले ने वाहन में 0.153 घन मीटर सागौन की लकड़ी पाई है जिसके जिसके कोई वैध कागजात वाहन में सवार लोग प्रस्तुत नहीं कर सके। इनका कहना है स्कार्पियो में सागौन की सिल्लियां ले जाते समय पकड़ा गया है।

वाहन में सवार दो लोगों की गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
एलएन वर्मा
प्रभारी रेंजर सर्रा

