दमोह। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के महिला शिशु ओपीडी वार्ड में शुक्रवार देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है।ओपीडी में तोडफ़ोड़ की जानकारी शनिवार सुबह तब लगी जब अस्पताल की सफाई कर्मियों ने सफाई करने के लिए ओपीडी को खोला। इस दौरान वहां रखे कंप्यूटर और अन्य उपकरण टूटे और बिखरे थे। कर्मियों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय, डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. मनीष संगतानी सहित अस्पताल प्रबंधन को दी है।
अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घटना पर नाराजगी जताई है। वहीं घटना वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिससे तोड़फोड़ करने बालों की पहचान हो सकती है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज में आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू की है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।